'सैक वाले पोस्ट डिलीट कर ले...', भारत के इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
इंडिया टीम की जीत के बाद भारत के लोग खुशी से झूमे उठे हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए टीम इंडिया की तारीफ और जीत सेलिब्रेट करता दिखाई दे रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है. चलिए नजर डालते हैं कुछ मजेदार मीम्स पर...
IND VS ENG: भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आखिरी दिन तीन विकेट लिए, जिसके चलते पांच विकेट हॉल हुए. इंग्लैंड की टीम 367 रन पर आउट हो गई, जिसका मतलब है कि भारत 6 रन से जीत गया. आखिर दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी, लेकिन सिराज के शानदार प्रदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा के चार विकेटों की मदद से भारत ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी बरकरार रखी है.
पहले भारत नीचे और बाहर दिख रहा था, लेकिन चौथे दिन के लास्ट सेशन में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज के प्रेरक स्पैल ने उन्हें वापसी करते देखा. शतकवीर जो रूट और हैरी ब्रुक जल्दी-जल्दी आउट हो गए, क्योंकि इंग्लैंड ने 36 रन के अंतराल में तीन विकेट गंवा दिए. इंडिया टीम की जीत के बाद भारत के लोग खुशी से झूमे उठे हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए टीम इंडिया की तारीफ और जीत सेलिब्रेट करता दिखाई दे रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है. चलिए नजर डालते हैं कुछ मजेदार मीम्स पर...
और पढ़ें
- IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के ओवल टेस्ट हारते ही वसीम जाफर ने माइकल वॉन से फिर लिए मजे, पोस्ट देखकर हंसी नहीं रुकेगी
- IND vs ENG: 'सच कहूं तो, मैंने कभी नहीं सोचा था...', सिराज के लिए ये था मैच बदलने वाला मोमेंट
- 'पंकज त्रिपाठी मेरे क्रश हैं, कॉफी के लिए नोट भेजा था पर...', टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने किया खुलासा