menu-icon
India Daily

Ind vs Eng 5th Test: ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत से गदगद हुए विराट कोहली, सिराज के लिए लिखा स्पेशल नोट

इंडियन टीम ने सोमवार को ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को मात्र 6 रनों से हराकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया. मैच के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम और सिराज की जमकर तारीफ की.

auth-image
Edited By: Garima Singh
India vs England
Courtesy: X

India vs England: इंडियन टीम ने सोमवार को ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को मात्र 6 रनों से हराकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया. इस रोमांचक मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम सत्र में सनसनीखेज गेंदबाजी की और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

पांचवें दिन इंग्लैंड को 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 35 रनों की जरूरत थी, और उनके पास चार विकेट शेष थे. लेकिन सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने 9 रन देकर 3 विकेट और पूरे मैच में 104 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. सिराज ने तीसरी ही गेंद पर जेमी स्मिथ को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया, जबकि  ओवरटन को तेज गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया. जोश टंग को प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड किया, और अंत में सिराज ने आखिरी विकेट लेकर भारत को टेस्ट क्रिकेट की सबसे रोमांचक जीत दिलाई.

कोहली ने की सिराज की तारीफ

मैच के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम और सिराज की जमकर तारीफ की. कोहली ने लिखा, "टीम इंडिया की शानदार जीत. सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमें यह अभूतपूर्व जीत दिलाई है. सिराज ने  टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. उनके लिए बेहद खुश हूं." सिराज ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "पहले दिन से लेकर अब तक सभी ने कड़ी मेहनत की है, इसलिए हम बहुत खुश हैं. मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मैं सही जगह पर गेंद डालूं, विकेट गिरेंगे, और बाकी सब कुछ बोनस होगा. जब मैं उठा तो मुझे विश्वास था कि मैं यह कर सकता हूं."

बुमराह की अनुपस्थिति में सिराज बने नायक

भारत ने इस टेस्ट में अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान में उतरकर जोखिम भरा फैसला लिया. पूरी सीरीज में बुमराह को केवल तीन टेस्ट में खिलाया गया, लेकिन सिराज ने उनकी कमी को शानदार तरीके से पूरा किया. सीरीज में सिराज ने 32.43 की औसत से 23 विकेट लिए, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा थे. उनकी जुझारूपन ने भारत को इस कठिन सीरीज में बराबरी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ऐतिहासिक जीत का जश्न

यह जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे करीबी टेस्ट जीतों में से एक के रूप में दर्ज हो गई. सिराज और प्रसिद्ध की जोड़ी ने अंतिम दिन दबाव में शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारतीय प्रशंसकों में इस जीत को लेकर जबरदस्त उत्साह है, और सिराज की गेंदबाजी की हर तरफ तारीफ हो रही है.