IND vs ENG: भारतीय सरजमीं के 'किंग' हैं 500 विकेट लेने वाले अश्विन, इस मैदान पर किए हैं सबसे ज्यादा शिकार
IND vs ENG, R Ashwin: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन 500 विकेट लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस उपलब्धि तक पहुंचने का उनका सफर बताता कि वो भारतीय पिचों के असली किंग हैं, जानिए कैसे...
IND vs ENG, R Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में चल रहा है. पहली पारी में एक विकेट लेने वाले आर अश्विन फैमली मेडिकल इमरजेंसी के चलते मुकाबले से बाहर हो गए हैं. इसके बाद भी वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ट्रेंड हो रहे हैं. 500 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले आ अश्विन के बारे में फैंस और ज्यादा जानना चाहते हैं. इसलिए हम आपके लिए उनका एक खास रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जो बताता है कि आर अश्विन भारतीय सरजमीं के 'राजा' हैं.
अश्विन के आंकड़े बताते हैं कि इतिहास में अब तक अश्विन से बेहतर अपने घर में किसी भी भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड नहीं है. टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट पूरे करने वो दूसरे गेंदबाज बने हैं. उन्होंने 98 टेस्ट में यह कमाल किया. अश्विन ने 500 में 347 विकेट भारतीय सरजमीं पर निकाले हैं. पहले नंबर पर दिग्गज अनिल कुंबले का नाम है, जिन्होंने भारतीय धरती पर तीनों फॉर्मेट में कुल 476 विकेट लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 350 विकेट निकाले हैं. उन्होंने पीछे छोड़ने से अश्विन सिर्फ 4 कदम पीछे हैं.
कुंबले भले ही नंबर एक, लेकिन अश्विन बनेंगे असली किंग
अनिल कुंबले ने करियर में 132 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की हुई है, जबकि अभी अश्विन ने सिर्फ 98 टेस्ट खेले हैं. अश्विन अगले मैच में 4 विकेट लेकर कुंबले से आगे निकल सकते हैं. इस तरह आर अश्विन सबसे कम मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेंगे, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. आर अश्विन ने घरेलू मैदान पर 58 टेस्ट मैचों में 21.22 की औसत से 347 विकेट निकाले हैं. 3 विकेट और लेकर वो मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और अनिल कुंबले के बाद अपने घर में 350 घरेलू विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन जाएंगे.
अश्विन ने किस देश में किए हैं सबसे ज्यादा शिकार
- भारत- 58 मैचों में 347 विकेट
- ऑस्ट्रेलिया- 10 मैचों में 39 विकेट
- श्रीलंका- 6 मैचों में 38 विकेट
- वेस्टइंडीज-6 मैचों में 32 शिकार
- इंग्लैंड- 7 मैचों में 18 शिकार
- बांग्लादेश- 3 मैचों में 12 विकेट
- साउथ अफ्रीका- 7 मैचों में 11 विकेट
- न्यूजीलैंड- 1 मैच में 3 विकेट
इन 3 मैदानों पर अश्विन ने निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट
- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई- 5 मैचों में 38 विकेट
- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली- 5 मैचों में 33 शिकार
- राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद- 5 मैचों में 33 शिकार
R Ashwin का क्रिकेटर करियर
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार है. वो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मे्ं जलवा दिखा चुके हैं. 97 टेस्ट में उनके नाम 499 विकेट हैं, जबकि 3271 रन बनाए हैं. 116 वनडे में 156 विकेट हैं, जबकि 707 रन भी बनाए हैं. 65 टी20 में 72 शिकार किए हैं, जबकि 184 रन बनाए हैं.