IND vs AUS: वॉशिंगटन ने बल्ले से मचाया धमाल, भारत में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में की बराबरी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मुकाबले में हरा दिया है. इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गया. पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

X-BCCI
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मुकाबले में हरा दिया है. इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गया. पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. 

भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया . इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है . सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा . होबार्ट में 187 रन चेज कर रही भारतीय टीम ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर जीत हासिल कर ली . वॉशिंगटन सुंदर 49 और जितेश शर्मा 22 रन पर नाबाद लौटे . ऑस्ट्रेलिया से नाथन एलिस ने 3 विकेट झटके .

टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मैच में भारत की बल्लेबाजी फेल हो गई थी. दूसरे मैच में हार के बाद भारतीय टीम वापसी की है.  भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बैटिंग को ही अपनी ताकत बनाया और होबार्ट के मैदान पर अपने पहले ही टी20 मैच में जीत हासिल कर ली. अब अगला मैच जीतकर भारत सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश करेगी. 

टिम डेविड की तूफानी पारी

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बैटिंग और तेजी से रन बनाए. अर्शदीप सिंह ने उसकी शुरुआत को खराब कर दिया. अर्शदीप ने तीसरे ओवर तक ही उसके दो विकेट गिरा दिए. टिम डेविड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिया. हालांकि, वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी पर ब्रेक लगाने की कोशिश की. टिम डेविड ने 38 बॉल पर 74 रन की आक्रामक पारी खेली . जबकि मार्कस स्टोयनिस ने 39 बॉल पर 64 रन बनाए . भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके .