IND vs AUS: एडिलेड में आग उगलता है विराट कोहली का बल्ला तो रोहित शर्मा का कैसा है रिकॉर्ड, देखें आंकड़े
IND vs AUS, Rohit Sharma-Virat Kohli Record at Adelaide: एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाना है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर फैंस की नजरें होंगी और ऐसे में आइए जानते हैं कि रोहित और विराट का इस मैदान पर प्रदर्शन कैसा रहा है?
IND vs AUS, Rohit Sharma-Virat Kohli Record at Adelaide: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें दो दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिकी हैं. जहां विराट का बल्ला इस मैदान पर रनों की बौछार करता रहा है, वहीं रोहित शर्मा के लिए एडिलेड में रन बनाना किसी चुनौती से कम नहीं रहा है.
पर्थ में दोनों बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे और ऐसे में उनके ऊपर दबाव होगा कि वे दूसरे मुकाबले में बड़ी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करें. पर्थ में रोहित ने 8 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली का खाता भी नहीं खुला था. ऐसे में अगर इन दोनों को टीम में बने रहना है, तो दूसरे वनडे में बल्ले से कमाल दिखाना होगा.
विराट कोहली का एडिलेड में शानदार रिकॉर्ड
विराट कोहली के लिए एडिलेड ओवल हमेशा से खास रहा है. इस मैदान पर उन्होंने हर प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है. कोहली ने एडिलेड में 12 इंटरनेशनल मैचों में कुल 975 रन बनाए हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा इस मैदान पर बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. टेस्ट में उनकी शतकीय पारियां हों या वनडे में उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी, कोहली ने हर बार दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस सीरीज में भी भारतीय टीम को कोहली से उसी जादू की उम्मीद होगी.
एडिलेड में शांत रहता है रोहित शर्मा का बल्ला
'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का एडिलेड में रिकॉर्ड उतना प्रभावशाली नहीं रहा है. 12 मैचों में 15 पारियों में रोहित ने सिर्फ 287 रन बनाए हैं और उनका औसत 19.13 का है. यह उन भारतीय बल्लेबाजों में दूसरा सबसे खराब औसत है, जिन्होंने इस मैदान पर कम से कम 100 रन बनाए हैं.
वनडे में भी रोहित का प्रदर्शन यहां ज्यादा बेहतर नहीं रहा. उन्होंने 6 वनडे मैचों में सिर्फ 131 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 रन है. हाल ही में 2025 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पिंक बॉल टेस्ट में रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां वे स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस के सामने सिर्फ 3 और 6 रन बनाकर आउट हुए.
और पढ़ें
- IND vs AUS: एडिलेड में रोहित शर्मा खेलेंगे अपना आखिरी मैच! गंभीर-अगरकर ने बनाया 'हिटमैन' को बाहर करने का प्लान
- नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी उपाधि
- PAK vs SA: कगिसो रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में की टी20 जैसी बल्लेबाजी, पाक गेंदबाजों को फोड़ते हुए जड़ा पहला अर्धशतक