IND vs AUS, Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. खबर है कि दूसरे वनडे में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस दिशा में रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम ने वैकल्पिक नेट सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान रोहित शर्मा सबसे पहले नेट्स पर पहुंचे और जमकर पसीना बहाया. उन्होंने थ्रो-डाउन सेशन में भी हिस्सा लिया लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज और मूड में कुछ असामान्य दिखा. हमेशा मुस्कुराते हुए और मीडिया व फैंस से बातचीत करने वाले रोहित इस बार शांत और गंभीर नजर आए.
रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक नेट सेशन के बाद वे अकेले होटल की ओर चले गए, जो उनके लिए असामान्य था. पहले वनडे में रोहित केवल 8 रन बना सके थे, जिसके बाद उनके फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, 38 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस पर जबरदस्त मेहनत की है और दुनिया भर के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. फिर भी फॉर्म में कमी के कारण उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है.
अगर रोहित को बाहर किया जाता है, तो यशस्वी जायसवाल अब टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए तैयार दिख रहे हैं. नेट सेशन के बाद गंभीर, अगरकर और चयनकर्ता शिव सुंदर दास ने जायसवाल के साथ लंबी बातचीत की. इस चर्चा ने यह संकेत दिया कि टीम मैनेजमेंट भविष्य की रणनीति पर काम कर रहा है. शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय वनडे टीम में जायसवाल को नया ओपनिंग पार्टनर बनाया जा सकता है. हालांकि, पहले वनडे में नाकामी के बाद रोहित को तुरंत बाहर करना आसान नहीं होगा.
हाल ही में अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को भारत का नया वनडे कप्तान घोषित किया था. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित ने कप्तानी छोड़ने का फैसला अपनी मर्जी से नहीं लिया था बल्कि यह चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट का निर्णय था.