IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में तीन स्पिनर के साथ उतरेगा भारत! सूर्यकुमार यादव ने किया कंफर्म
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच कैनबरा में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हिंट दिया है कि वे तीन स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकते हैं.
कैनबरा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज में भारतीय टीम एक अनोखी रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि टीम तीन स्पिनरों के साथ खेलेगी भले ही ऑस्ट्रेलियाई पिचें तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद दें.
सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम की प्लेइंग इलेवन में एक तेज गेंदबाज, एक तेज गेंदबाजी करने वाला ऑलराउंडर और तीन स्पिनर होंगे. उन्होंने बताया कि यह कॉम्बिनेशन हालात के आधार पर नहीं बदलेगा. चाहे सबकॉन्टिनेंट की पिचें हों या विदेश की, टीम यही रणनीति अपनाएगी.
एशिया कप में खेले थे तीन स्पिनर
एशिया कप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भी यही प्लान है. टीम में स्पिनरों के रूप में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल हैं. इसके अलावा तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह जैसे स्पिन गेंदबाजी करने वाले बल्लेबाज भी हैं.
विश्व कप की तैयारी में जुटा भारत
यह सीरीज भारत के लिए बहुत अहम है क्योंकि 2026 टी20 विश्व कप से पहले यह एकमात्र मौका है जब टीम सबकॉन्टिनेंट के बाहर खेलेगी. इससे पहले भारत ने घर पर इंग्लैंड को हराया था और सितंबर में यूएई में एशिया कप खेला था. अब दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को घर पर खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा है.
सूर्यकुमार ने कहा, "हम मैचों को एशिया या बाहर एशिया के हिसाब से नहीं देखते. हम विश्व कप के लिए टीम बना रहे हैं." यही वजह है कि पेस और बाउंस वाली पिचों पर भी स्पिनरों पर भरोसा जताया जा रहा है.
हार्दिक की गैरमौजूदगी में मौका
हार्दिक पंड्या इस दौरे पर नहीं हैं, इसलिए नितीश कुमार रेड्डी या शिवम दुबे में से किसी एक को जगह मिल सकती है. नितीश ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलियाई हालात में प्रभावित करने वाले हैं.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
और पढ़ें
- किंग उछालने वाले हिकारू नाकामुरा को डी गुकेश ने धोया, वीडियो में देखें क्या ऐसा किया कि फैंस करने लगे सैल्यूट
- IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच, जानें कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला?
- Women's World Cup 2025: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड को झटका, स्टार खिलाड़ी हो सकती है बाहर