menu-icon
India Daily

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट के लिए फिट हुआ ये स्टार ऑलराउंडर,  ऑस्ट्रेलिया के लिए आई गुड न्यूज

IND vs AUS: मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 43 टेस्ट की 75 पारियों में 30.34 की औसत से 2063 रन बनाए हैं. उनके नाम 3 शतक और 51 विकेट भी हैं. अब यह ऑलराउंडर एडिलेड टेस्ट में जलवा दिखाएगा.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Mitchell marsh
Courtesy: Twitter

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए गुड न्यूज आई है. टीम का स्टार ऑलराउंडर पूरी तरह फिट हो चुका है और अब पिंक बॉल से होने वाले दूसरे टेस्ट में वो जलवा दिखाएगा. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मिचेल मार्श हैं, जो पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे.



दरअसल, पहले मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में है. इस बीच स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, लेकिन मार्श का फिट  होना ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की खबर है. मिशेल मार्श ने खुद को फिट घोषित कर दिया है. उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी.

इंजरी के बाद मार्श की वापसी

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए मिशेल मार्श को परेशानी हुई थी. उनके दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर अनिश्चितता थी, जिसके चलते टीम ने ब्यू वेबस्टर को शामिल किया था. हालांकि अब मार्श फिट हैं और पिंक बॉल टेस्ट के लिए तैयार हैं.

हेजलवुड चोटिल, ये प्लेयर शामिल

वहीं, जोश हेजलवुड की जगह टीम में सीन एबॉट और अनकैप्ड खिलाड़ी ब्रेंडन डॉगेट को शामिल किया गया है. तेज गेंदबाजी विभाग में ऑस्ट्रेलिया के पास अब पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं.

प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद नहीं

ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट में 295 रनों की हार के बाद प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव नहीं करना चाहेगा. मिशेल मार्श यदि ट्रेनिंग के दौरान अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं, तो उनकी वापसी पक्की है.

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश इंग्लिस, स्कॉट बोलैंड, सीन एबॉट, ब्यू वेबस्टर, ब्रेंडन डॉगेट.

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, अभिमन्यु ईश्वरन.