IND vs AUS: पर्थ में फीकी रही रोहित-विराट की वापसी, हिटमैन बड़ा स्कोर बनाने में फेल तो कोहली जीरो पर ऑउट

IND vs AUS, Rohit Sharm-Virat Kohli: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. हालांकि, उनकी वापसी फीकी रही और दोनों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.

X
Praveen Kumar Mishra

IND vs AUS, Rohit Sharm-Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने के लिए आई और वो समय भी आ गया, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी का इंतजार खत्म हो रहा था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद रोहित और कोहली पहली बार भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए. फैंस को इन दोनों की वापसी का बेसब्री से इंतजार था और उन्हें एक्शन में देखना चाहते थे. ऐसे में पर्थ में यह मौका आया और प्रशंसकों की उम्मीदों को बड़ा झटका, उस समय लगा, जब यह दोनों बल्लेबाज फ्लॉप हो गए और वापसी पर पानी फिर गया.

रोहित शर्मा और विराट कोहली हुए फ्लॉप

पर्थ में मौसम गेंदबाजों के साथ रहा क्योंकि वहां पर मैच शुरु होने से पहले बारिश हो रही थी और इसके अलावा मुकाबले के दौरान काले बादल मंडरा रहे थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के तेंज गेंदबाजों को मदद मिली और इसी वजह से टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा. रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे.

रोहित ने मिटेल स्टार्क के दूसरे ओवर में लगातार 2 चौके जड़े और फैंस को झूमने का मौका दिया लेकिन यह खुशी अधिक देर तक नहीं रही क्योंकि अगले ओवर में जोश हेजलवुड ने उन्हें 8 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद विराट कोहली मैदान पर आए और उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन कोहली ने भी फैंस को निराश किया और वे 8 गेंदें खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल सके और मिचेल स्टार्क ने जीरो के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इस तरह से दोनों की वापसी ने फैंस को निराश किया.

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में भले ही 8 रन बनाए लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित भारत के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और एमएस धोनी ऐसा कारनामा कर चुके हैं.