IND A vs SA A: कप्तानी मिलने के बाद फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, चोट के बाद वापसी पर नहीं चला बल्ला

ऋषभ पंत ने चोट के बाद इंडिया ए के लिए वापसी की. उन्हें साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ कप्तान बनाया गया लेकिन वापसी पर पंत का बल्ला नहीं चला और वे फ्लॉप हो गए.

@BCCI (X)
Praveen Kumar Mishra

बेंगलुरु: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए की टीम के बीच पहला चार दिवसीय मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत बड़ा स्कोर नहीं बना सके और वे चोट के बाद वापसी पर वे फ्लॉप रहे. 

बता दें कि पंत को इंग्लैंड दौरे पर चोट का सामना करना पड़ा था और उसके बाद से वे एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल सके थे. ऐसे में उन्होंने अफ्रीका ए के खिलाफ कप्तान बनकर वापसी की लेकिन उनका बल्ला नहीं चला और वे जल्दी ऑउट हो गए.

ऋषभ पंत वापसी पर नहीं कर सके कमाल

दरअसल, बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंत कमाल नहीं दिखा सके और वे 17 रन बनाकर ऑउट हो गए. पंत ने इस मुकाबले में 20 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके शामिल रहे. ऐसे में वे वापसी पर बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके और फ्लॉप रहे. हालांकि, उन्होंने अपने चिर परिचत अंदाज में ही तेज तर्रार बल्लेबाजी की.

इंग्लैंड दौरे पर लगी थी चोट

गौरतलब है कि इसी साल इंग्लैंड दौरे पर उन्हें चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था. उनके अंगूठे में चोट लगी थी लेकिन इसके बाद भी वे मैदान पर बल्लेबाजी के लिए थे और अर्धशतक लगाया था. हालांकि, पांचवें टेस्ट मैच से वे बाहर हो गए थे और अब मैदान पर वापसी की है और उनकी वापसी यादगार नहीं रही है.

इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए मैच का हाल

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 रन बनाए थे. उनके लिए सबसे अधिक जॉर्डन हरमन ने 77 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जुबैर हमजा और रुबिन हरमन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.

भारत के लिए स्टार ऑलराउंडर तनुष कोटियान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 23 ओवर में 83 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. गुरनूर बरार और मानव सुथार को 2-2 सफलता मिली. खलील अहमद और अंशुल कंबोज ने भी एक-एक बल्लेबाज को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. तो वहीं भारत के लिए आयुष म्हात्रे ने अर्धशतक लगाया.