Imane Khelif: पेरिस ओलंपिक में जिस बॉक्सर पर पुरुष होने का आरोप लगा है उसने अपने देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है. अल्जीरिया की इमान खलीफ नाम की बॉक्सर पर पुरुष होने का आरोप है. इटली की बॉक्सर एंजेला करिनी और इमान के बीच 1 अगस्त को मुकाबला हुआ. यह मुकाबला मात्र 46 सेकेंड में ही खत्म हो गया. क्योंकि एक पंच पड़ने के बाद इटेलियन बॉक्सर ने मैच क्विट करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि ऐसा पंच उन्होंने अपने पूरे जीवन में नहीं खाया है. दरअसल, इमान खलीफ का 2023 में जब मेडिकल टेस्ट किया गया तो उनमें XY क्रोमोसोम पाए गए. यानी वह लड़का है ऐसी उनकी मेडिकल रिपोर्ट कहती है. इसके बाद उन्हें 2023 के वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया था. अब उन्होंने पेरिस ओलंपिक में मेडल पक्का कर लिया है.
3 अगस्त को अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ ने शनिवार को महिलाओं की 66 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में हंगरी की अन्ना लुका हमोरी को 5-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में पदक पक्का कर लिया. अब अगर आगे वह हारती भी हैं तो भी वह ब्रॉन्ज मेडल से नवाजी जाएंगी.
इमान खलीफ की जीत उनके लिंग के बारे में गलत धारणाओं पर गहन जांच और ऑनलाइन दुर्व्यवहार के बीच हुई है, जिससे यह मुद्दा खेलों में पहचान के बारे में एक व्यापक बहस में बदल गया है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में 25 वर्षीय खलीफ पेरिस ओलंपिक में पदक पक्का होने की खुशी पर रो पड़ीं.
le lacrime di gioia nel vincere contro una cessa che la sta diffamando da giorni e nonostante la pressione psicologica che stanno esercitando su di lei
imane khelif regalaci questo oro pic.twitter.com/tQfnakE0r9— 𝑽𝒂𝒍𝒆 𝑽𝒂𝒍𝒆𝒓𝒊𝒂𝒏𝒂 🧚🏻♀️ (@xsemprefamosa) August 3, 2024Also Read
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए दावा किया कि किसी ऐसे व्यक्ति के लिंग पर सवाल उठाना हैरान करने वाला है जो एक महिला के रूप में पैदा हुई, बड़ी हुई और जिसके पास पासपोर्ट है. और उसके पास महिला होने का सर्टिफिकेट है.
कड़ी जांच का सामना कर रही खलीफ प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) द्वारा शुरू किए गए विवाद के केंद्र में रही हैं, जिसमें दावा किया गया है कि वह पिछले वर्ष महिला प्रतियोगिता के लिए अनिर्दिष्ट पात्रता परीक्षा (Unspecified Eligibility Test )में असफल रही थीं.
IBA ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के बीच में इमान खलीफ को पात्रता परीक्षण में विफल होने का हवाला देते हुए अयोग्य घोषित कर दिया था. इसके बाद से ही वह चर्चा में हैं. 2019 में आईबीए और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के बीच टकराव हुआ था जिसके बाद IBA को ओलंपिक से बैन कर दिया गया था. आईबीए के बैन होने के बाद IOC ही ओलंपिक में मुक्केबाजी का आयोजन करता है.