एशिया कप 2025 हो जाएगा रद्द! पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस चाल से मिला बड़ा हिंट
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर अब तक कोई भी तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की तैयारी कर ली है कि अगर एशिया कप नहीं होता है, तो वे अफगानिस्तान और यूएई के साथ मिलकर एक ट्राई सीरीज खेलेंगे.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं. खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर एक नई योजना बनाई है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि इस साल का एशिया कप रद्द या स्थगित हो सकता है. PCB अब अगस्त में यूएई और अफगानिस्तान के साथ मिलकर एक ट्राई सीरीज आयोजित करने की तैयारी में है.
एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है और यह टूर्नामेंट सितंबर में टी20 प्रारूप में खेला जाना था. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के कारण पाकिस्तान ने भारत की यात्रा करने से इनकार कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनाए गए हाइब्रिड मॉडल के तहत भी यह स्पष्ट नहीं है कि टूर्नामेंट भारत में होगा या नहीं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई रणनीति
PCB ने इस अनिश्चितता को देखते हुए एक वैकल्पिक योजना तैयार की है. सूत्रों के मुताबिक, अगर एशिया कप रद्द होता है या यूएई में शिफ्ट होता है, तो PCB अगस्त में दुबई में अफगानिस्तान और यूएई के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज आयोजित कर सकता है. यह सीरीज अफगानिस्तान के पाकिस्तान दौरे की जगह लेगी. PCB ने इस संबंध में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और यूएई के साथ बातचीत शुरू कर दी है.
त्रिकोणीय सीरीज का प्लान
PCB के एक सूत्र ने बताया, "अगर एशिया कप भारत में नहीं हो पाता, तो हम यूएई में अफगानिस्तान और यूएई के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलने की योजना बना रहे हैं. यह सीरीज अगस्त में दुबई में हो सकती है." इसके अलावा, अगर एशिया कप पूरी तरह रद्द होता है, तो PCB इस सीरीज को पाकिस्तान में आयोजित करने पर भी विचार कर रहा है. यह कदम PCB की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त रखना चाहता है.
ACC की बैठक में होगा फैसला
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी जल्द ही इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाने वाले हैं. इस बैठक में एशिया कप के भविष्य पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि ACC को यह तय करना है कि टूर्नामेंट भारत में होगा, यूएई में शिफ्ट होगा या पूरी तरह रद्द हो जाएगा.