अफ्रीकी बल्लेबाज ताजमिन ब्रित्स का ICC रैंकिंग में जलवा, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर लगाई लंबी छलांग
Tazmin Brits: महिला वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड वूमेन के खिलाफ खेलते हुए शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद अब आईसीसी ने उन्हें इसका इनाम दिया है और वनडे की रैंकिंग में उन्हें फायदा मिला है.
Tazmin Brits: साउथ अफ्रीका की धाकड़ सलामी बल्लेबाज ताजमिन ब्रित्स ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से ICC महिला वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई उनकी शतकीय पारी ने न केवल उनकी टीम को जीत दिलाई बल्कि उनकी रैंकिंग को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.
ताजमिन ब्रित्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को खेले गए वनडे मुकाबले में 89 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया. इस पारी ने उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिलाया और ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाकर वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गईं. इस साल ताजमिन ने पांच शतक जड़कर अपनी फॉर्म का लोहा मनवाया है.
अन्य बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
ताजमिन के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों ने भी ICC रैंकिंग में अपनी छाप छोड़ी है. ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर ने सात पायदान की शानदार छलांग लगाई और वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गईं. न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में उनकी 83 गेंदों पर 115 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से जीत दिलाई थी.
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 112 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 85 रनों की शानदार पारियां खेलीं. इस प्रदर्शन के दम पर वह सात पायदान ऊपर चढ़कर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर पहुंचीं. पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने भी भारत के खिलाफ 81 रनों की पारी खेलकर तीन पायदान की छलांग लगाई और पहली बार टॉप-10 में जगह बनाई. वह अब 10वें स्थान पर हैं, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
गेंदबाजों में भी दिखा दम
बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी ICC रैंकिंग में अपनी मौजूदगी दर्ज की. साउथ अफ्रीका की मारिजैन कप्प एक पायदान ऊपर चढ़कर महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं. उनकी साथी नॉनकुलुलेको म्लाबा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर छह पायदान की छलांग लगाई और अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंचीं.
और पढ़ें
- मिताली राज को मिला बड़ा सम्मान, विशाखापट्टनम में बना पूर्व बल्लेबाज के नाम का स्टैंड
- वैभव सूर्यवंशी के साथ ऑस्ट्रेलिया के अंपायर ने की बेईमानी, वीडियो में देखें कैसे गुस्से से लाल हुआ युवा बल्लेबाज
- वेस्टइंडीज को पहली बार में बनाया चैंपियन लेकिन एक विवाद ने खत्म किया करियर, जानें क्यों क्रिकेट में धमाल नहीं मचा सके बर्नार्ड जूलियन