भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, रोहित-विराट के संन्यास पर लिख दी ऐसी पोस्ट, शब्दों में बयां करना मुश्किल

ICC T20 World Cup: शनिवार को बारबाडोस में भारत ने धमाल मचा दिया. अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ने 7 रनों से जीत हासिल की है. 17 साल मिली इस जीत का जश्न देश में मनाया जा रहा है. टी20 विश्व कप जीत के साथ ही टीम के दो दिग्गज यानी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के T20 से संन्यास का फैसला लिया है. अब इस पर एक और दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भावनाओं से भरा पोस्ट किया है.

Social Media
India Daily Live

ICC T20 World Cup: भारत ने शनिवार को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात रन की रोमांचक जीत हासिल की. यह 17 साल के अंतराल के बाद टूर्नामेंट में भारत की जीत थी. इसी के साथ दो दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के T20 से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उनके इस फैसले के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं. इसके साथ ही खेल जगत के दिग्गज भी इसपर कुछ न कुछ कह रहे हैं. बल्लेबाजी के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने इस जोड़ी के लिए एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा है.

बता दें कोहली ने इस मैच में जोरदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 59 गेंदों में 76 रन बनाकर मैच को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. उनके प्रदर्शन के कारण भारत  7 विकेट पर 176 रन बना पाया. वहीं रोहित शर्मा इस कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनके रनों के कारण भारत यहां तक पहुंचा.

रोहित के लिए क्या लिखा?

रोहित शर्मा की मेहनत और करियर के बारे में बात करते हुए कोहली ने लिखा 'रोहित, मैंने एक होनहार युवा से लेकर विश्व कप विजेता कप्तान बनने तक के तुम्हारी प्रतिबद्धता  को करीब से देखा है. ये तुम्हारी अटूट प्रतिबद्धता और असाधारण प्रतिभा का ही नतीजा है कि आज देश को बहुत गौरवान्वित है. कप जिताना तुम्हारे शानदार करियर का सबसे बेहतरीन समापन है. वेल डन, रोहित'

विराट के लिए क्या लिखा?

विराट कोहली को सच्चा खिलाड़ी बताते हुए सचिन ने लिखा 'विराट, आप इस खेल के सच्चे चैंपियन रहे हैं. हो सकता है कि टूर्नामेंट में पहले आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कल रात आपने साबित कर दिया कि आप वाकई इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. छह विश्व कप में प्रतिस्पर्धा करना और आखिरी में जीत हासिल करना एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं अच्छी तरह से जानता हूं. मुझे उम्मीद है कि आप खेल भारत के लिए मैच जीतते रहेंगे'

टीम का प्रदर्शन

176 के लक्ष्य का बचाव के बचाव में हार्दिक पांड्या ने केवल 20 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए. सभी की कोशिश से दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट पर 169 रनों में रोक दिया गया. खेल का फैसला सूर्यकुमार यादव का बाउंड्री पर शानदार कैच था. उन्होंने डेविड मिलर को 21 गेंदों पर 17 रन पर आउट किया.