रिलीज हुआ ‘एमिली इन पेरिस’ का सीजन 5, इस बार पेरिस से रोम पहुंची कहानी, जानें फैंस को आ रही पसंद?

नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज एमिली इन पेरिस का सीजन 5 रिलीज हो चुका है. 10 एपिसोड के साथ आई इस सीरीज के बाद अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या लिली कोलिन्स सीजन 6 के लिए वापसी करेंगी.

Social Media
Babli Rautela

लिली कोलिन्स स्टारर नेटफ्लिक्स सीरीज एमिली इन पेरिस एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आई है. साल 2020 में शुरू हुआ यह शो लगातार पांचवें सीजन तक पहुंच चुका है और हर बार की तरह इस बार भी फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सीजन 5 को 10 एपिसोड के साथ रिलीज़ किया गया है. हर सीजन के अंत में कहानी को ऐसे मोड़ पर छोड़ा जाता है कि दर्शक अगले सीजन का इंतजार करने पर मजबूर हो जाते हैं.

एमिली इन पेरिस सीजन 5 में कहानी एक नए शहर में पहुंचती है. एमिली अब पेरिस से आगे बढ़कर रोम में नजर आ रही है. वह सिल्वी के नए ऑफिस को संभाल रही है और उसकी प्रोफेशनल लाइफ में नए चैलेंज सामने आ रहे हैं. इस बार एमिली की लव लाइफ भी चर्चा में है. वह मार्सेलो को डेट कर रही है लेकिन गैब्रियल के साथ उसका रिश्ता अभी भी अधूरा सवाल बना हुआ है. दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या एमिली और गैब्रियल एक बार फिर साथ आएंगे.

क्या आएगा एमिली इन पेरिस सीजन 6?

नेटफ्लिक्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर एमिली इन पेरिस सीजन 6 का ऐलान नहीं किया है. लेकिन हाल ही में नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस के बयान ने फैंस की उम्मीदें जरूर बढ़ा दी हैं. अक्टूबर में हुई नेटफ्लिक्स की तिमाही कमाई कॉल के दौरान टेड सारंडोस ने 2026 में आने वाली बड़ी और पॉपुलर सीरीज का जिक्र किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक एमिली इन पेरिस का नाम भी उन शोज में शामिल था जिनके नए सीजन की संभावना जताई गई.


फैंस को कैसा लगा सीजन 5

हालांकि यह बयान किसी आधिकारिक घोषणा की तरह नहीं है लेकिन इतना जरूर साफ है कि नेटफ्लिक्स इस सीरीज को लेकर पॉजिटिव है. एमिली इन पेरिस हर सीजन में अच्छा व्यूअरशिप रिकॉर्ड करता रहा है और यही वजह है कि फैंस सीजन 6 को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं. लिली कोलिन्स का किरदार एमिली कूपर इस शो की जान माना जाता है और उनकी वापसी के बिना शो की कल्पना करना मुश्किल है.

सीजन 5 में भी एमिली का फैशन और उसका अंदाज़ दर्शकों को आकर्षित कर रहा है. मिंडी चेन के साथ उसकी दोस्ती एक बार फिर शो का मजबूत पहलू बनी हुई है. रोम की खूबसूरत लोकेशन्स और स्टाइलिश लुक्स सीजन को और खास बनाते हैं. सीजन 5 कई सवाल छोड़ता है. एमिली की प्रोफेशनल जिम्मेदारियां कैसे बदलेंगी. उसकी लव लाइफ किस मोड़ पर जाएगी. और क्या पेरिस एक बार फिर उसकी जिंदगी में लौटेगा.