menu-icon
India Daily

Lionel Messi नहीं! रोहित ने 'Hitman Style' में उठाई ट्रॉफी, कभी नहीं देखा होगा ये अंदाज, Video हुआ Viral

Rohit Sharma Lifting T20 World Cup Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को टी 20 विश्व कप में चैंपियन बनाया. 2007 के बाद भारतीय टीम ने बार फिर से टी20 में अपना परचम लहराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. बारबाडोस में 29 जून को हुए महामुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त देकर क्रिकेट के पन्नों में एक नया इतिहास रचा है.

Gyanendra Tiwari
Edited By: Gyanendra Tiwari
Rohit Sharma Lifting T20 World Cup Trophy
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma Lifting T20 World Cup Trophy: लंबे अंतराल के बाद आखिरकार रोहित शर्मा ने विश्व कप में टीम इंडिया को चैंपियन बना ही दिया. 29 जून 2024 की तारीख क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो चुकी है. जब भी ये तारीख आएगी तो बात होगी कि इसी दिन भारत ने वेस्टइंडीज के बारबाडोस के मैदान में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. 2013 के बाद भारत की टीम इंडिया के ये कोई पहली आईसीसी ट्रॉफी है. जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खास अंदाज में ट्रॉफी लेने पहुंचे थे. उनका ये स्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भारतीय खिलाड़ियों को जब मेडल पहनाया जा रहा था तो कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा को बताया कि इस अंदाज में ट्रॉफी कलेक्ट करने आना. कुलदीप ने लियोनल मेसी का अंदाजा बताया लेकिन रोहित ने थोड़ा अलग ही तरीके से जीत की ट्रॉफी उठाई.

इस अंदाज में ट्रॉफी उठाने पहुंचे हिटमैन रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा को मंच पर ट्रॉफी लेने के लिए आमंत्रित किया गया वह अलग अंदाज में मंच पर पहुंचे. उनके इस अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया. रोहित शर्मा रोबोट की चाल चलकर जय शाह से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कलेक्ट करने पहुंचे. आप भी उनके इस अंदाज को देखिए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)


कुलदीप ने दी ट्रेनिंग

चाइनामैन कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा को ट्रेनिंग दी कि किस तरह से ट्रॉफी उठानी है. जब खिलाड़ियों को मेडल पहनाया जा रहा था तो कुलदीप ने कप्तान को चलकर बताया कि आप इस अंदाज में ट्रॉफी कलेक्ट करने जा सकते हो. 

ट्रॉफी कलेक्ट करने के बाद भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया. सभी खिलाड़ियों की आंखे नम थी. आंखों में आंसू थे. ये आंसू जीत के थे. 19 नवंबर 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार के आंसू आज जीत बनकर बह गए.

भारत को विश्व विजेता बनाने के साथ हिटमैन रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दोनों ने कहा कि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे अच्छा पल नहीं हो सकता.