Rohit Sharma Lifting T20 World Cup Trophy: लंबे अंतराल के बाद आखिरकार रोहित शर्मा ने विश्व कप में टीम इंडिया को चैंपियन बना ही दिया. 29 जून 2024 की तारीख क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो चुकी है. जब भी ये तारीख आएगी तो बात होगी कि इसी दिन भारत ने वेस्टइंडीज के बारबाडोस के मैदान में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. 2013 के बाद भारत की टीम इंडिया के ये कोई पहली आईसीसी ट्रॉफी है. जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खास अंदाज में ट्रॉफी लेने पहुंचे थे. उनका ये स्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारतीय खिलाड़ियों को जब मेडल पहनाया जा रहा था तो कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा को बताया कि इस अंदाज में ट्रॉफी कलेक्ट करने आना. कुलदीप ने लियोनल मेसी का अंदाजा बताया लेकिन रोहित ने थोड़ा अलग ही तरीके से जीत की ट्रॉफी उठाई.
भारतीय टीम के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा को मंच पर ट्रॉफी लेने के लिए आमंत्रित किया गया वह अलग अंदाज में मंच पर पहुंचे. उनके इस अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया. रोहित शर्मा रोबोट की चाल चलकर जय शाह से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कलेक्ट करने पहुंचे. आप भी उनके इस अंदाज को देखिए.
चाइनामैन कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा को ट्रेनिंग दी कि किस तरह से ट्रॉफी उठानी है. जब खिलाड़ियों को मेडल पहनाया जा रहा था तो कुलदीप ने कप्तान को चलकर बताया कि आप इस अंदाज में ट्रॉफी कलेक्ट करने जा सकते हो.
Kuldeep told Rohit to come in messi style , but Rohit is Rohit he came in ROHIT SHARMA style 🔥😭❤️❤️🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/0PflsoJ6Rg
— Ꭵ丅ᗩᑕᕼᎥ 45 (@WorshipRohit) June 29, 2024
ट्रॉफी कलेक्ट करने के बाद भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया. सभी खिलाड़ियों की आंखे नम थी. आंखों में आंसू थे. ये आंसू जीत के थे. 19 नवंबर 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार के आंसू आज जीत बनकर बह गए.
भारत को विश्व विजेता बनाने के साथ हिटमैन रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दोनों ने कहा कि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे अच्छा पल नहीं हो सकता.