ICC T20 Rankings: जायसवाल का बड़ा धमाका, बाबर-रिजवान को पछाड़ा, कौन है नंबर 1?
ICC T20 Rankings Update: आईसीसी ने टी20 बैटिंग की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा हुआ है. सूर्यकुमार यादव भले ही नंबर वन बैटर नहीं बन पाए, लेकिन उनकी रेटिंग में इजाफा हुआ है.
ICC T20 Rankings Update: टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया. इस सीरीज में ओपनर यशसस्वी जायसवाल बढ़िया फॉर्म में दिखे और उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी टी20 रैकिंग में मिला है. बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पछाड़ दिया है. सूर्यकुमार यादव नंबर एक पर कब्जा करने से चूक गए हैं.
31 जुलाई यानी बुधवार को आईसीसी की ताजा टी20 बैटिंग रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड नंबर एक बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम है. नंबर एक ट्रेविस हेड के पास 844 की रेटिंग है. सूर्या के पास 805 की रेटिंग है. तीसरे नंबर पर फिल सॉल्ट हैं, जिनके पास 797 की रेटिंग है.
सूर्या की रेटिंग में इजाफा
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव की रेटिंग 797 की थी और वे इंग्लैंड के फिल साल्ट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर थे. टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन के दम पर उनकीरेटिंग बढ़कर 805 की हो गई है, लेकिन फिर भी नंबर दो पर ही हैं. सूर्यकुमार यादव अब नंबर एक बल्लेबाज फिर से बन सकते हैं, क्योंकि पहले और दूसरे नंबर के बीच रेटिंग का अंतर कम हो गया है.
यशस्वी जायसवाल ने 2 स्थान की छलांग
ताजा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कमाल किया है. उनकी रेटिंग अब 757 की हो गई है. वे अब नंबर 4 पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं. जायसवाल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़ दिया है. जायसवाल को दो स्थानों का फायदा मिला है. वे अब 757 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर काबिज हो गए हैं.
बाबर-रिजवान को नुकसान
बाबर आजम की रेटिंग 755 की है और वे एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 5 पर खिसक गए हैं. मोहम्मद रिजवान को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे 746 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर खिसक गए हैं.
रुतुराज गायकवाड भी टॉप 10 में बरकरार
आईसीसी की ताजा टी20 बैटिंग रैंकिंग में भारत के रुतुराज गायकवाड 664 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर मौजूद हैं. रुतुराज टीम से बाहर चल रहे हैं. अगर उन्हें श्रीलंका दौरे पर मौका मिलता तो शायद उनकी स्थिति भीसुधर सकती थी.