रोहित शर्मा को ऑल टाइम वनडे टीम में नहीं मिली जगह, इन 3 भारतीयों का नाम शामिल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा वनडे के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. हालांकि, उन्हें वनडे की ऑल टाइम प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है.

@BCCI (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में हर दिग्गज खिलाड़ी की अपनी पसंदीदा ऑल टाइम टीम होती है. साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने भी वनडे फॉर्मेट की अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी है. 

उन्होंने दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को चुना लेकिन सबको चौंकाते हुए भारत के 'हिटमैन' रोहित शर्मा को जगह नहीं दी. रोहित के तीन विश्व रिकॉर्ड दोहरे शतक और शानदार रिकॉर्ड के बावजूद अमला ने उन्हें बाहर रखा. उनकी टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी जरूर शामिल हैं. 

अमला की टीम में तीन भारतीय दिग्गज

एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हाशिम अमला ने अपनी टीम में भारत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को चुना है. तेंदुलकर को उन्होंने ओपनर के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है, जबकि कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. तो वहीं इस टीम में भारत का कोई गेंदबाज नहीं शामिल है.

रोहित शर्मा क्यों बाहर?

रोहित शर्मा वनडे में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं, जो किसी और के पास नहीं. उनका स्ट्राइक रेट और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता बेजोड़ है लेकिन फिर भी अमला ने उन्हें नहीं चुना. अमला ने ओपनिंग के लिए सचिन और गिलक्रिस्ट को तरजीह दी क्योंकि दोनों ने अपने समय में क्रिकेट को नई ऊंचाई दी. रोहित की गैरमौजूदगी हैरान करती है.

बल्लेबाजी लाइनअप की ताकत

अमला ने एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप की टीम बनाई है. उन्होंने इसमें ओपनर के तौर पर सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को चुना है. तो वहीं तीसरे नंबर के लिए विराट कोहली को शामिल किया है. 

इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में ब्रायन लारा, एबी डी विलियर्स और जैस कैलिस का नाम शामिल है. इसके अलावा सातवें नंबर और फिनिशर की भूमिका एमएस धोनी को सौंपी है. 

अमला की मजबूत गेंदबाजी

अमला ने अपनी टीम में दुनिया के दो महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न को शामिल किया है. तो वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर वसीम अकरम और डेल स्टेन को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. 

हाशिम अमला की ऑल टाइम वनडे टीम

सचिन तेंदुलकर, एडम गिलक्रिस्ट, विराट कोहली, ब्रायन लारा, एबी डिविलियर्स, जैक कैलिस, एमएस धोनी, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, डेल स्टेन.