Chmapions Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉाफी का अंत हो चुका है. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट समर्थक और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का पूरा ध्यान फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर शिफ्ट हो गया है. ऐसे में अब इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है.
दरअसल, भारत की वनडे टीम की उपकप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में थी लेकिन अब उनका पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है. हार्दिक से रोहित शर्मा के डिप्टी होने का पद छीना जा सकता है. बता दें कि इससे पहले पांड्या को टी-20 टीम का कप्तान भी नही बनाया गया था और अब उन्हें वनडे टीम की उपकप्तानी से भी हटाया जा सकता है.
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत 19 फरवरी से होने वाली है. ऐसे मे इसके लिए जल्द ही सभी क्रिकेट बोर्ड को अपने स्कावड की घोषणा करनी होगी. हालांकि, टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस मेगा इवेंट में भारत के उपकप्तान हार्दिक पांड्या नही होंगे. बल्कि उनके स्थान पर किसी और खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का उपकप्तान दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बनाया जा सकता है. बुमराह रोहित के डिप्टी होने वाले हैं. बता दें कि बुमराह टेस्ट क्रिकेट में भी भारत के उपकप्तान हैं और वे अब वनडे में भी इस जिम्मेदारी को निभाते हुए नजर आने वाले हैं.
टीम इंडिया ने 11 सालों बाद बारबाडोस में कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी और रोहित शर्मा की कप्तानी में ये कारनामा किया था. उस इवेंट में टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या थे लेकिन बाद में उन्हें टी-20 टीम का कप्तान भी नही बनाया गया. ऐसे में अब उन्हें वनडे में भी उपकप्तान नही बनाया जाने वाला है. इसका मतलब ये है कि पांड्या को भारत के अगले कप्तान के रूप में भी नही देखा जा रहा है.