IND vs SA: हार्दिक की तूफानी वापसी, सिक्स लगाकर पूरी की फिफ्टी, बॉलरों को जमकर कूटा
हार्दिक पांड्या ने अफ्रीकी गेंदबाजी की जमकर खबर लेते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा. हार्दिक ने मात्र 28 गेंदों पर 59 रन बनाए. इस तूफानी पारी के दौरान हार्दिक ने 4 छक्के और 6 चौके लगाए.
कटक: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के प्रसिद्ध बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफ्रीकी गेंदबाजों ने मेजबान टीम को शुरूआती झटके देकर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया. अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव के सस्ते में पवेलियन लौट जाने के बाद स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला.
बाराबती स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
बाराबती स्टेडियम की पिच इस बार लाल मिट्टी से तैयार की गई है. आम तौर पर यहां की पिच में अच्छा उछाल रहता है और बल्लेबाजों को खुलकर शॉट खेलने का मौका मिलता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक हाई-स्कोरिंग मैच हो सकता है. इस हिसाब से ये पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जा रही है.
भारत की प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सुर्यकुमार यादव(कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटले, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती व अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम (कप्तान) ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी व एनरिक नोर्किया.
और पढ़ें
- IND vs SA: अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का दिया न्यौता, प्लेइंग-11 से सैमसन बाहर; गिल-पांड्या की वापसी
- पायलट संकट के बाद इंडिगो ने बहाल की उड़ानें, 750 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड किया जारी
- CG Result 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट जारी, किस लिंक से आसानी से करें चैक