गौतम गंभीर की कोचिंग जॉब खतरे में? दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में करारी हार के बाद BCCI ने दिग्गज से किया संपर्क
क्रिकेट जगत और खेल के प्रेमियों से यह बात छुपी नहीं है कि गौतम गंभीर और भारतीय क्रिकेट टीम में दिक्कत चल रही हैं.
नई दिल्ली : क्रिकेट जगत और खेल के प्रेमियों से यह बात छुपी नहीं है कि गौतम गंभीर और भारतीय क्रिकेट टीम में दिक्कत चल रही हैं. गौतम गंभीर की वाइट बॉल में तारीफ लगातार होती भी रहती है, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में उनका जादू नहीं चल पा रहा है.
पिछले कई मैचों में लगातार हार के बाद, खासकर साउथ अफ्रीका से मिली शिकस्त के बाद कई रिपोर्ट्स और सामने आई. इनमें से एक रिपोर्ट में बताया गया कि गौतम गंभीर कॉन्ट्रैक्ट को लेकर BCCI में सोच विचार चल रहा है. सबसे बड़ा दवा यह है कि एक क्रिकेट ग्रेट से 'इनफॉर्मली' कोचिंग जॉब के लिए संपर्क भी किया था.
SENA के खिलाफ 10 टेस्ट हार बन सकती है वजह
गौतम गंभीर के रिकार्ड्स में वाइट बॉल के दोनों फॉर्मेट में ICC और ACC ट्रॉफी शामिल हैं, लेकिन SENA के खिलाफ 10 टेस्ट हार के साथ टेस्ट क्रिकेट के मामले में ऐसा नहीं कहा जा सकता. ऐसा समझा जाता है कि पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की बुरी तरह हारने के ठीक बाद क्रिकेट बोर्ड में किसी अहम व्यक्ति ने एक बार फिर अनौपचारिक रूप से वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किया था कि क्या वह रेड बॉल टीम को कोचिंग देने में दिलचस्पी रखते हैं. हालांकि, पता चला है कि बीते ज़माने के महान बल्लेबाज बेंगलुरु में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में 'हेड ऑफ़ क्रिकेट' बनकर खुश हैं.
2027 ODI वर्ल्ड कप तक है कॉन्ट्रैक्ट
गंभीर का BCCI के साथ कॉन्ट्रैक्ट 2027 ODI वर्ल्ड कप के आखिर तक है, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि पांच हफ़्ते में शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन के आधार पर इस पर फिर से विचार किया जा सकता है.
BCCI के गलियारों में अभी भी यह तय नहीं है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल के बाकी नौ टेस्ट मैचों के लिए रेड बॉल टीम की कमान संभालने के लिए गंभीर सही व्यक्ति हैं या नहीं.
पोस्टर बॉय को किया बाहर
आजकल, भारतीय ड्रेसिंग रूम एक कन्फ्यूज़्ड जगह है, जहां बहुत से खिलाड़ी गंभीर के राज में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. राहुल द्रविड़ के ज़माने के उलट, जब रोल तय थे. द्रविड़ के तीन साल के कार्यकाल के दौरान खिलाड़ियों को भी अपनी काबिलियत साबित करने का लंबा मौका मिला.
शुभमन गिल को T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने पर गंभीर की छाप साफ दिखी और इससे निश्चित रूप से बहुत से खिलाड़ियों को यह विश्वास हो गया है कि अगर भारतीय क्रिकेट के अगले पोस्टर बॉय को किनारे किया जा सकता है, तो किसी को भी बाहर किया जा सकता है.