menu-icon
India Daily

Team India के पूर्व कप्तान को ED ने किया तलब, करोड़ों के हेरफेर का आरोप, जानें पूरा मामला

Mohammed Azharuddin: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन एचसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनपर लगभग 20 करोड़ की हेराफेरी का आरोप है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mohammad Azharuddin
Courtesy: Twitter

Mohammed Azharuddin: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट बॉडी के भ्रष्टाचार के केस में फंस गए हैं उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. यह समन आज, गुरुवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भेजा गया है. अजहरुद्दीन पर अपने HCA के कार्यकाल के दौरान फंड के दुरुपयोग का आरोप है. 

अजहरुद्दीन के खिलाफ यह आरोप है कि उन्होंने हैदराबाद के उप्पल स्थित राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए डीजल जनरेटर, फायर ब्रिगेड सिस्टम और कैनोपी की खरीद के लिए आवंटित किए गए 20 करोड़ रुपये का गलत यूज किया. ED इसी मामले की जांच कर रही है और अजहरुद्दीन को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. 

पहले भी हुई छापेमारी

पिछले साल ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तेलंगाना की 9 जगहों पर छापेमारी की थी. इसमें HCA के पूर्व पदाधिकारियों गद्दाम विनोद, शिवलाल यादव, और अरशद आयूब के घर भी शामिल थे. छापेमारी के दौरान ईडी के हाथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे थे. जिनके आधार पर ही ये जांच आगे बढ़ी हैं. 

ED की जांच का आधार क्या है?

ED की जांच हैदराबाद की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा दर्ज की गई तीन FIR पर आधारित है.  इन FIR में खरीद प्रक्रियाओं में अनियमितताएं, कार्य में देरी, और HCA को हुए नुकसान का उल्लेख है. जानकारी के अनुसार, आरोप तो यह भी है कि HCA के पदाधिकारियों ने निजी कंपनियों के साथ मिलकर बढ़ी हुई दरों पर टेंडर दिए और काम अधूरा रहते हुए भी अग्रिम भुगतान कर दिया. 

सभी आरोपों को खारिज कर चुके हैं अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है.  अब देखना होगा कि ED की पूछताछ में क्या नया सामने आता है.