Sunil Gavaskar On Jay Shah: जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बने हैं. 1 दिसंबर को वह चार्ज लेंगे. फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव हैं. जय शाह को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने बताया कि जय शाह के कार्यकाल में क्रिकेट का स्तर कैसा होने वाला है. गावस्कर ने जय शाह की उपलब्धियां गिनाते हुए साफ-साफ कह दिया कि क्रिकेट और अधिक फलेगा फूलेगा.
सुनील गावस्कर ने अपने ताजा बयान में कहा "यह आश्चर्य की बात नहीं होगी यदि आईसीसी अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान विश्व खेल और भी अधिक फले-फूले'.
सुनील गावस्कर कहा 'यह बहुत अच्छी खबर है. भारत से आए सभी आईसीसी अध्यक्षों ने खेल को आगे बढ़ाया है और आईसीसी तथा अन्य सदस्य देशों के लिए अधिक राजस्व लाया है. अगर कोई राजनीतिक पूर्वाग्रहों को एक तरफ रख दे, तो वह इस बात से सहमत होगा कि जय शाह ने भारतीय क्रिकेट के लिए बड़े कदम उठाए हैं.'
गावस्कर ने जय शाह की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा 'महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) को शुरू करने में उनकी मुख्य भूमिका थी, भारतीय महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की फीस भारतीय पुरुष टीम के बराबर की गई, सेवानिवृत्त क्रिकेटरों की पेंशन में वृद्धि हुई, टेस्ट और व्हाइट-बॉल अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध होने के लिए प्रोत्साहन लाया गया और घरेलू टूर्नामेंटों के लिए पुरस्कार राशि शुरू की गई.
आश्चर्य की बात नहीं होगी....
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि 'नई अत्याधुनिक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए, बैंगलोर में) भी जय शाह के कार्यकाल के दौरान बनी है. हमारे सामने यह सब होने के साथ यह आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर आईसीसी अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान विश्व खेल और भी अधिक फलता-फूलता है.'
सबसे युवा चेयरमैन चुने गए जय शाह
बीसीसीआई सचिव जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का अध्यक्ष चुना गया है. वे सबसे कम उम्र में इस पद पर पहुंचने वाले शख्स हैं. उनसे पहले जितने भी लोग अध्यक्ष बने उनकी उम्र 55 प्लस रही थी. इस तरह जय शाह ने सबसे युवा चेयरमैन बनकर इतिहास रचा है.