भारत की घर में शर्मनाक हार के 5 विलेन! रोहित-गिल हुए ढेर, कोहली का शतक हो गया बेकार
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रविवार का दिन किसी सदमे से कम नहीं रहा. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रनों से हराकर पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रविवार का दिन किसी सदमे से कम नहीं रहा. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रनों से हराकर पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया.
338 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 124 रनों की 'विराट' पारी जरूर खेली, लेकिन टीम के बाकी सितारों ने फैंस का सिर शर्म से झुका दिया. सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में शर्मनाक रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है. आइए जानते हैं इस हार के 5 बड़े गुनहगार' कौन हैं.
1. रोहित शर्मा: हिटमैन की खामोशी पड़ी भारी
बड़े लक्ष्य के सामने कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन रोहित महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पूरी सीरीज में रोहित का बल्ला शांत रहा केवल 61 रन बनाए. उन्होंने टीम इंडिया को हर बार दबाव में डाला. रोहित से उम्मीदें अब भारतीय फैंस को लगातार निराश कर रही हैं. वर्ल्ड कप में उनकी जगह पर लोगों ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया.
2. शुभमन गिल: जिम्मेदारी निभाने में रहे नाकाम
घरेलू मैदान पर रनों का अंबार लगाने वाले गिल इस निर्णायक मैच में सिर्फ 23 रन बना सके. कप्तान के रूप में उन पर बड़ी पारी खेलने का दबाव था. काइल जैमीसन की गेंद पर बोल्ड होकर उन्होंने फैंस को निराश किया. अश्विन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया भी की कैसे गिल अपनी गलती से आउट हुए.
3. श्रेयस अय्यर: उप-कप्तान ने फिर किया फुस्स
अय्यर से उम्मीद थी कि वो मिडल आर्डर में पारी को संभालेंगे, लेकिन वह 10 गेंदों में सिर्फ 3 रन बना सके. पिछले दो मैचों में उनका फ्लॉप शो भारत को भारी पड़ा. वहीं कोहली को जब साथ की जरूरत थी, अय्यर टीम को बीच मझधार में छोड़ गए. अय्यर पर फैंस का कहना है कि वह स्पिन बैशर हैं और तेज गेंदबाजों के सामने फुस्स हो जाते हैं.
4. रवींद्र जडेजा: न गेंद चली, न बल्ला
ऑलराउंडर जडेजा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा हैरान किया. निर्णायक मैच में वह महज 12 रन बना सके और गेंदबाजी में 6 ओवर में 41 रन लुटाकर एक भी विकेट नहीं ले पाए. पूरी सीरीज में विकेटों का खाता न खुलना उनके प्रदर्शन पर बड़े सवाल खड़े करता है. लोगों का कहना है कि जडेजा का समय अब समाप्त हो गया है. उनकी उम्र के हिसाब से उनको अब रिटायरमेंट लेकर अक्षर या किसी और प्लेयर को मौका देना चाहिए.
5. कुलदीप यादव: मिडिल ओवर्स में बेअसर
कुलदीप की फिरकी कीवी बल्लेबाजों के सामने बेदम दिखी. उन्होंने 6 ओवर में 48 रन लुटाए और अंत में केवल एक विकेट लिया. जब टीम को विकेट की जरूरत थी, कुलदीप रनों की रफ्तार रोकने में नाकाम रहे. कुलदीप की बैटिंग पर टीम इंडिया को कोई भरोसा नहीं रहता है.
फैंस हुए गुस्सा
स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक, फैंस इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "विराट कोहली अकेले कब तक लड़ेंगे? सीनियर खिलाड़ियों को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए." गंभीर और रोहित की जोड़ी अब सवालों के घेरे में है.