IPL 2026 के ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों के लिए टीमों में होगी जंग, करोड़पति बनना है तय!
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन जल्द ही होने वाला है. इस बार कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो सकती है और कई टीमों के बीच जंग देखने को मिल सकती है.
नई दिल्ली: IPL 2026 का मेगा ऑक्शन नहीं, मिनी ऑक्शन होने वाला है लेकिन इस बार भी कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रातों-रात करोड़पति बन सकते हैं. वजह है सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025/26 का शानदार प्रदर्शन.
टूर्नामेंट खत्म होते ही ऑक्शन होने से घरेलू खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत दिखाने का बेस्ट मौका मिला है. इनमें से पांच ऐसे नाम हैं जिनके लिए फ्रेंचाइजी के बीच जोरदार बोली लग सकती है.
1. आकिब नबी डार
29 साल के आकिब नबी डार इस समय पर चमके हैं. SMAT में सिर्फ 7 मैचों में 15 विकेट लिए और इकॉनमी सिर्फ 7.41 की रखी. नई गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना उनकी खासियत है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी कमाल का रहा. 36 मैचों में 125 विकेट. कई IPL टीमों ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया है. भारतीय तेज गेंदबाजों की कमी को देखते हुए आकिब के लिए बड़ी बोली लगना तय लग रहा है.
2. कार्तिक शर्मा (राजस्थान)
राजस्थान ने SMAT में दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक जैसी बड़ी टीमों को पछाड़कर नॉकआउट में जगह बनाई और इसमें 19 साल के कार्तिक शर्मा का बहुत बड़ा हाथ है. मिडिल ऑर्डर में आकर 160+ स्ट्राइक रेट से 133 रन ठोके.
विकेटकीपिंग भी शानदार करते हैं. एक साथ फिनिशर और कीपर ऐसी डबल भूमिका वाले खिलाड़ी हर टीम चाहती है. कार्तिक के लिए जंग छिड़ना पक्का है.
3. तुषार रहेजा (तमिलनाडु)
तमिलनाडु के तुषार रहेजा ने इस बार सबको चौंकाया है. SMAT में ओपनिंग करते हुए 7 मैचों में 151 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 164 का. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में तो टॉप स्कोरर रहे थे 185 स्ट्राइक रेट से.
बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और साथ में विकेटकीपिंग. इस कॉम्बिनेशन की इस साल बहुत कमी है. कई बड़ी टीमों की लिस्ट में तुषार सबसे ऊपर होंगे.
4. अनमोलप्रीत सिंह (पंजाब)
27 साल के अनमोलप्रीत सिंह लंबे समय से पंजाब के लिए लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन, नेहाल वढेरा जैसे साथियों की चकाचौंध में रह गए. इस बार नहीं.
SMAT में 7 मैचों में 241 रन, स्ट्राइक रेट 172 पंजाब में सिर्फ अभिषेक शर्मा ने उनसे ज्यादा रन बनाए. पहले SRH और MI का हिस्सा रह चुके हैं. इस बार फॉर्म इतनी खतरनाक है कि करोड़ों की बोली लगना तय है.
5. अशोक शर्मा (राजस्थान)
23 साल के अशोक शर्मा इस SMAT के सबसे सफल गेंदबाज रहे. सिर्फ 7 मैचों में 19 विकेट! स्पीड 140 के करीब छूती है. पहले KKR और RR ने उन्हें खरीदा था यानी IPL का अनुभव भी है. भारतीय तेज गेंदबाजी डेप्थ ढूंढ रही हर टीम की नजर अशोक पर होगी.