राजकोट: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल मौजूदा समय में इंटनरेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. नेशनल टीम से बाहर चलने वाले जुरेल अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. ध्रुव जुरेल ने वर्तमान में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाई.
दरअसल ध्रुव वर्तमान में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं, जिसके एक मैच में सोमवार को उन्होंने शानदार शतक ठोका. बड़ौदा के खिलाफ खेले मैच में जुरेल ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा.
भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए चर्चा में बने हुए हैं. भारत में खेले जा रहे एक दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 78 गेंदों में अपना शतक जड़ डाला.
बड़ौदा के खिलाफ इस मैच में ध्रुव जुरेल का एक अलग ही आक्रामक रूप दिखा था. जुरेल इस मैच में 101 गेंदों पर 160 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 8 छक्के आए हैं. उनकी इस पारी की बदौलत यूपी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 369 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
🚨 DHRUV JUREL SMASHED 160*(101) IN VIJAY HAZARE TROPHY AGAINST BARODA 🚨
- 80(61) in the first match.
- 67(57) in the second match.
- 160*(101) in the third match.
Incredible performance by Jurel at Number 3, Indian talent pool in Wicket keeping at the Top level. 🇮🇳 pic.twitter.com/SZKdoV12cx— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2025Also Read
बता दें अगले महीने की 11 तारीख से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाला है, जिसके लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है. ऐसा माना जा है कि इस घरेलू सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर विशेष तौर पर नजर बनाए हुए है.
इसमें प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बोर्ड मौका आगामी सीरीज में मौका दे सकती है. तो अब सवाल यह है कि इस प्रदर्शन के बाद क्या सेलेक्शन टीम ध्रुव जुरेल को इस सीरीज के लिए चुनेगी, क्योंकि विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन भी अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं.
बता दें जुरेल इंटरनेशनल वनडे प्रारूप के लिए टीम इंडिया में चयनित तो जरूर हुए हैं लेकिन उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें किसी भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.