menu-icon
India Daily

किंग कोहली के लिए सोने का iPhone कवर लेकर राजकोट पहुंचा फैन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

राजकोट में सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. मैच से पहले स्टेडियम के बाहर कोहली के फैन को एक बेहद खास iPhone कवर के साथ देखा गया, जिस पर विराट कोहली की तस्वीर बनी हुई थी.

Anuj
Edited By: Anuj
किंग कोहली के लिए सोने का  iPhone कवर लेकर राजकोट पहुंचा फैन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Courtesy: x

राजकोट: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया भर में उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. उनके फैंस समय-समय पर अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए अनोखे और खास तोहफे लेकर आते रहते हैं.

इन तोहफों में उनकी तस्वीरों की पेंटिंग, नाम वाले ब्रेसलेट और कई कीमती यादगार चीजें शामिल रही हैं. विराट कोहली फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेल रहे हैं और इस दौरान एक बार फिर उनकी फैन फॉलोइंग चर्चा में आ गई है।

कोहली के लिए तोहफा लेकर पहुंचा फैन

बुधवार को राजकोट में इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. मैच से पहले स्टेडियम के बाहर कोहली के फैन को एक बेहद खास iPhone कवर के साथ देखा गया, जिस पर विराट कोहली की तस्वीर बनी हुई थी. शुरुआत में लोग इसे एक सामान्य डिजाइन वाला कवर समझ रहे थे, लेकिन थोड़ी देर बाद यह बात सामने आई कि यह कोई साधारण कवर नहीं, बल्कि सोने से बना हुआ iPhone कवर है. इस कवर पर विराट कोहली की कैरिकेचर बेहद बारीकी से उकेरी गई थी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. 

15 लाख का कवर

बताया जा रहा है कि यह फैन इस खास गोल्ड iPhone कवर को विराट कोहली को गिफ्ट करना चाहता था. रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनोखे कवर की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है. यह तोहफा विराट के लिए फैन के प्यार और सम्मान को दिखाता है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी प्रशंसक ने विराट कोहली के लिए इतना महंगा और खास तोहफा तैयार किया हो. इससे पहले भी कई फैंस उन्हें उनकी पेंटिंग, खास ब्रेसलेट और अन्य कीमती उपहार भेंट कर चुके हैं.

कोहली का शानदार प्रदर्शन

मैदान पर भी विराट कोहली लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 37 वर्षीय विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने 91 गेंदों में 93 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी इस पारी में संयम और आक्रामकता दोनों का बेहतरीन मेल देखने को मिला था.

वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर विराट

इस दमदार प्रदर्शन का फायदा विराट कोहली को आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी मिला है. उन्होंने एक बार फिर पुरुष वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. करीब चार साल बाद विराट कोहली ने वर्ल्ड नंबर-1 की कुर्सी पर वापसी की है. इससे पहले वह 2 अप्रैल 2021 को वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर थे.

रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

आईसीसी द्वारा दूसरे वनडे मैच से ठीक पहले जारी की गई नई रैंकिंग में विराट कोहली को 12 रेटिंग अंक का फायदा हुआ है. अब उनके कुल रेटिंग पॉइंट्स 785 हो गए हैं, जिससे उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.

रोहित शर्मा के रेटिंग पॉइंट्स घटकर 775 रह गए हैं और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली की यह उपलब्धि एक बार फिर साबित करती है कि वह क्यों आधुनिक क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.