menu-icon
India Daily

England vs India 2nd Test: शुभगन गिल ने 269 रन बनाकर रचा इतिहास फिर भी युवराज के पिता योगराज सिंह ने कप्तान को क्यों लताड़ा?

शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद पहले ही सीरीज में बल्ले से धमाल मचा रखा. वो सीरीज में 3 शतक बना चुके हैं और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में काफी मजबूत स्थिति में है.

GILL
Courtesy: WEB

एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 269 और 161 रन बनाए. किसी भी भारतीय कप्तान ने इससे पहले इंग्लैंड की धरती पर ये कारनामा नहीं किया. इसके बावजूद युवराज के सिंह के पिता योगराज सिंह शुभमन गिल से इस बात से नाराज हैं कि वो पहली पारी में तिहरा शतक नहीं लगा पाए. उन्होंने कहा कि रन बनाना तुम्हारा काम है भाई, लेकिन तुम आउट क्यों हुए. 

गिल की बात करें को वो दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मात्र 31 रन से तिहरा शतक लगाने से चूक गए. योगराज सिंह ने कहा कि एक खिलाड़ी की भूख कभी नहीं मरनी चाहिए, सिर्फ ये कहना कि 'मैंने 200 रन बनाए' या  250 रन बनाए. ठीक है आपने अच्छा खेला, लेकिन मैं कभी नहीं कहता बढ़िया खेला. यह तुम्हारा काम है भाई, लेकिन तुम आउट क्यों हुए.

योगराज का शुभमन पर निशाना

योगराज ने आगे कहा कि 300 बनाओ, फिर 350, यहां तक कि 400 रन भी बनाओ, ये भी आएंगे. लेकिन आपको कोशिश करनी होगी. मेरा मानना है कि किसी भी स्तर पर आउट होना एक आपराधिक अपराध है, भाई. आप कैसे आउट हुए. क्या आप थक गए थे, आपने किसी के हाथों में सीधी शॉट खेला. शुभमन की तारीफ करते  हुए उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में उसने जो कड़ी मेहनत की है, उसका फल अब मिल रहा है.

गिल ने सीरीज में जड़े तीन शतक

गिल की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तीन शतक जड़ दिए है. लीड्स की पहली पारी में उन्होंने 147 रन बनाए थे. भारत हालांकि ये टेस्ट मैच 5 विकेट से हार गया था. एजबेस्टन में भारत की उम्मीदों पर बारिश पानी फेर सकती है. सुबह से एजबेस्टन में बारिश हो रही है. खबर लिखे जाने तक मैच इस वजह से शुरू नहीं हो पाया था. रविवार को टेस्ट मैच का आखिरी दिन है. भारत को जीतने के लिए सात विकेट चाहिए. इग्लैंड चाहेगी उसे कम से कम ओवर खेलने को मिले ताकि वो टेस्ट मैच को ड्रॉ करा सकें और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए रखें.