एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 269 और 161 रन बनाए. किसी भी भारतीय कप्तान ने इससे पहले इंग्लैंड की धरती पर ये कारनामा नहीं किया. इसके बावजूद युवराज के सिंह के पिता योगराज सिंह शुभमन गिल से इस बात से नाराज हैं कि वो पहली पारी में तिहरा शतक नहीं लगा पाए. उन्होंने कहा कि रन बनाना तुम्हारा काम है भाई, लेकिन तुम आउट क्यों हुए.
गिल की बात करें को वो दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मात्र 31 रन से तिहरा शतक लगाने से चूक गए. योगराज सिंह ने कहा कि एक खिलाड़ी की भूख कभी नहीं मरनी चाहिए, सिर्फ ये कहना कि 'मैंने 200 रन बनाए' या 250 रन बनाए. ठीक है आपने अच्छा खेला, लेकिन मैं कभी नहीं कहता बढ़िया खेला. यह तुम्हारा काम है भाई, लेकिन तुम आउट क्यों हुए.
योगराज ने आगे कहा कि 300 बनाओ, फिर 350, यहां तक कि 400 रन भी बनाओ, ये भी आएंगे. लेकिन आपको कोशिश करनी होगी. मेरा मानना है कि किसी भी स्तर पर आउट होना एक आपराधिक अपराध है, भाई. आप कैसे आउट हुए. क्या आप थक गए थे, आपने किसी के हाथों में सीधी शॉट खेला. शुभमन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में उसने जो कड़ी मेहनत की है, उसका फल अब मिल रहा है.
All eyes 👀 on the weather!
— BCCI (@BCCI) July 6, 2025
Start of play delayed on Day 5 due to rain 🌧️
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97fwM7#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/AdOnrZNOqG
गिल की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तीन शतक जड़ दिए है. लीड्स की पहली पारी में उन्होंने 147 रन बनाए थे. भारत हालांकि ये टेस्ट मैच 5 विकेट से हार गया था. एजबेस्टन में भारत की उम्मीदों पर बारिश पानी फेर सकती है. सुबह से एजबेस्टन में बारिश हो रही है. खबर लिखे जाने तक मैच इस वजह से शुरू नहीं हो पाया था. रविवार को टेस्ट मैच का आखिरी दिन है. भारत को जीतने के लिए सात विकेट चाहिए. इग्लैंड चाहेगी उसे कम से कम ओवर खेलने को मिले ताकि वो टेस्ट मैच को ड्रॉ करा सकें और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए रखें.