menu-icon
India Daily

England vs India 2nd Test: ऋषभ पंत ने SENA देशों के खिलाफ रचा इतिहास, बना डाला ये धांसू रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अब तक दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा है. लीड्स में दोनों पारियों में उन्होंने शतक जड़ा वहीं एजबेस्टन में दूसरी पारी में ताबड़तोड़ 65 रन बनाए.

Rishabh Pant
Courtesy: Social media

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वो SENA देशों की धरती पर 2000 रन बनाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में 58 गेंदों में ताबड़तोड़ 65 रन ठोके. इस तूफानी पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े. कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. 

इसके साथ ही उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया वो इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धरती पर सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी भी बन गए. वो मेजबान टीम के खिलाफ 24 छक्के मार चुके हैं. पहली पारी में वो 25 रन ही बना पाए थे. लेकिन दूसरी पारी में उनके बल्ले से आग उगली. हालांकि इस पारी में उन्होंने एक छक्का मारा था. दोनों पारियों में उनका विकेट शोएब बशीर ने लिया.

SENA देशों में पंत का शानदार रिकॉर्ड

SENA देशों का मतलब साउथ अफ्रीका, इग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से है. इन देशों में पंत ने 28 टेस्ट मैच खेले हैं. यहां उन्होंने 41.28 की औसत से 2023 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने यहां छह शतक और छह अर्धशतक जड़े हैं. SENA में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 159 रन है. इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में भी उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़ा था. 

दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में पंत भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बल्ले से चार पारियों में 81.81 के स्ट्राइक रेट से 342 रन निकले हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 85.50 है. चार पारियों में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक ठोका है. उनका उच्चतम स्कोर 134 रन है. विकेट के पीछे भी शानदार काम कर रहे हैं. 

भारत की स्थिति मजबूत

एजबेस्टन टेस्ट की बात करें तो भारत ने इस टेस्ट मैच में 1014 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने पहली बार किसी टेस्ट मैच में 1000 रन से ज्यादा बनाए हैं. इससे पहले उसने सिडनी में साल 2014 में उसने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 916 रन बनाए थे. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच जीतने के लिए सात विकेट चाहिए.