ENG W vs SA W: इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका की पहले सेमीफाइनल में भिड़ंत, कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और फ्री में कहां देख सकेंगे मैच
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार, 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कैसे देख सकते हैं.
नई दिल्ली: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइल मुकाबले में इंग्लैंड महिला और साउथ अफ्रीका महिला टीम आमने-सामने होंगी. इंग्लिश टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचना चाहेगी और पांचवीं बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.
इसके अलावा दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में जगह बनाना चाहेगी ताकि वे पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम कर सकें. बता दें कि दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए गुवाहाटी में आमने-सामने होंगी और यह एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
पॉइंट्स टेबल में कैसा रहा दोनों टीमों का हाल?
लीग स्टेज के सभी मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉप पर फिनिश किया है. अगर बात करें इंग्लैंड की तो उन्होंने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर समाप्त किया था. इंग्लिश टीम ने 7 में से 5 मुकाबले जीते, जबकि उनका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और ऐसे में उन्होंने 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर अपना अभियान समाप्त किया है.
अगर साउथ अफ्रीका की बात करें तो अफ्रीका ने भी 7 में से 5 मैच जीते और उन्हें दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अफ्रीकी टीम ने अपना अभियान 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर समाप्त किया है.
कब और कहां पर होगा मुकाबला?
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होने वाली है. इसके अलावा टॉस 2:30 बजे होगा.
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले का कहां होगा टेलीकास्ट
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले को अगर आप टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं, तो इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. ऐसे में इस मुकाबले का टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स पर मजा ले सकते हैं.
कहां पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो, यह जियोहॉटस्टार पर की जाएगी. अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर मैच का आनंद लेना चाहते हैं, तो जियोहॉटस्टार की वेबसाइट और ऐप पर ले सकते हैं.
फ्री में कैसे देखें मुकाबला?
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले को अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं, तो आपके मोबाइल रिचार्ज के समय कुछ पैक के साथ जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जहां पर आप फ्री में मुकाबले को देख सकते हैं.