ENG vs IND: नायर या गिल नहीं! पूर्व कोच ने बताया इंग्लैंड के खिलाफ नंबर 3 पर किस खिलाड़ी को करनी चाहिए बल्लेबाजी
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर 3 बल्लेबाज की चर्चा सबसे अधिक हो रही है. ऐसे में पूर्व कोच संजय बांगर का मानना है कि साई सुदर्शन इस क्रम पर परफेक्ट खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारियों के बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बंगर ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि नंबर 3 पर न तो शुभमन गिल और न ही करूण नायर बल्लेबाजी करेंगे. बंगर ने साईं सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन में से किसी एक को इस पोजीशन के लिए सही माना है.
6 और 7 जून को भारतीय टीम ने कठिन बल्लेबाजी प्रैक्टिस की, जिसमें बल्लेबाजी क्रम को लेकर कुछ सुराग मिले. इन सत्रों में नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जमकर अभ्यास किया, और साईं सुदर्शन पर मैनेजमेंट का खास ध्यान था. चौथे दिन के अभ्यास में पूरी टीम मौजूद थी, जिसमें केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पहले नेट्स पर गए, उसके बाद करूण नायर और शुभमन गिल आए. तीसरे नेट्स पर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल ने बल्लेबाजी की. यह संकेत देता है कि पहले टेस्ट में टॉप 6 का क्रम कुछ ऐसा हो सकता है.
संजय बांगर ने बताया किसे करनी चाहिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी
संजय बंगर का मानना है कि नंबर 3 पर न तो शुभमन गिल और न ही करूण नायर होने चाहिए. उन्होंने कहा, "मेरी राय में न गिल और न ही करूण नंबर 3 पर होने चाहिए. अगर करूण खेलते हैं, तो उन्हें थोड़ा नीचे क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए. सब संकेत यही हैं कि शुभमन गिल नंबर 4 पर खेल सकते हैं.
ऐसे में नंबर 3 के लिए साईं सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन में से किसी एक की बारी है." बंगर ने बताया कि ईश्वरन ने प्रैक्टिस मैच में अच्छा स्कोर बनाया है, जो उनके पक्ष में जा सकता है.
बल्लेबाजी क्रम की संभावित तस्वीर
बंगर ने अपनी समझ के आधार पर बल्लेबाजी क्रम का अनुमान लगाया. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि नंबर 3 पर साईं सुदर्शन या अभिमन्यु ईश्वरन में से कोई एक होगा. नंबर 4 पर शुभमन गिल, नंबर 5 पर ऋषभ पंत और नंबर 6 पर करूण नायर होंगे. इसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला." यह क्रम भारतीय टीम की रणनीति और हालात के हिसाब से तैयार किया जा सकता है, खासकर इंग्लैंड की पिचों को ध्यान में रखते हुए.
Also Read
- ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह नहीं! मोर्ने मोर्कल ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जो इंग्लैंड में गेंद के साथ करेगा कमाल
- WTC Final 2025: क्रिकेट के 145 सालों में कभी नहीं हुआ ऐसा, साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया मैच में बना खास रिकॉर्ड
- ENG vs IND: करूण नायर ने 7 साल बाद की टेस्ट टीम में वापसी तो भावुक हुए कोच गौतम गंभीर