ENG vs IND: जैक क्रॉली और बेन डकेट ने रचा इतिहास, तोड़ा 72 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बनी

डकेट और क्रॉले की साझेदारी टेस्ट मैच की चौथी पारी में भारत के खिलाफ 150 या उससे अधिक रन की साझेदारी करने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी है. इस जोड़ी ने 1953 में पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के एलन रे और जेफरी स्टॉलीमोर द्वारा बनाए गए 142 रनों के नाबाद रिकॉर्ड को तोड़ा.

Imran Khan claims
Social Media

बेन डकेट और जैक क्रॉले ने मंगलवार को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन इतिहास रच दिया. ओपनिंग जोड़ी ने 188 रनों की विशाल साझेदारी की, लेकिन 42वें ओवर में क्रॉली को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर दिया. उन्होंने 65 रन बनाए. डकेट ने अपने करियर का छठा टेस्ट शतक बनाया और खेल के तीनों प्रारूपों में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी.

डकेट और क्रॉले की साझेदारी टेस्ट मैच की चौथी पारी में भारत के खिलाफ 150 या उससे अधिक रन की साझेदारी करने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी है. इस जोड़ी ने 1953 में पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के एलन रे और जेफरी स्टॉलीमोर द्वारा बनाए गए 142 रनों के नाबाद रिकॉर्ड को तोड़ा.

भारत के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियां 

बेन डकेट, जैक क्रॉली -   188    रन
एलन रे और जेफरी स्टॉलीमोर-    142    रन
गैरी स्टीड, मैट हॉर्न    न्यूज़ीलैंड -   131    रन
ब्रायन बोलस, माइक स्मिथ    इंगलैंड-    125    रन
नजमुल हुसैन शान्तो, जाकिर हसन-    124    रन

जो रूट-जॉनी बेयरस्टो (2022 में 267), रॉय डायस-दलीप मेंडिस (1985 में 216) और अब्राहम डिविलियर्स-फाफ डु प्लेसिस (2013 में 205) के बाद भारत के खिलाफ चौथी सबसे बड़ी चौथी पारी की साझेदारी है. डकेट और क्रॉले 21वीं सदी में टेस्ट मैच की चौथी पारी में किसी ओपनिंग जोड़ी द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी है. 2000 के बाद से पहले विकेट के लिए पिछली सबसे बड़ी साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के कैमरून बैनक्रॉफ्ट और डेविड वार्नर के बीच 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में हुई थी.
 

India Daily