ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने किया गजब का कारनामा, 93 सालों में कभी नहीं हुआ ऐसा
ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल कर दिखाया. इसी वजह से टीम इंडिया मैच ड्रॉ कराने में कामयाब हुई और इसी के साथ टीम इंडिया के बैटर्स ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो पिछले 93 सालों में कभी नहीं हुआ है.
ENG vs IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगा दिया है. मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो पिछले 93 सालों में इंग्लैंड की धरती पर कभी नहीं हुआ. 1932 में भारत के टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद पहली बार एक ही सीरीज में चार भारतीय बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में रनों के मामले में सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक 722 रन बना लिए हैं. गिल ने सीरीज की शुरुआत लीड्स में शतक के साथ की थी. इसके बाद बर्मिंघम में उन्होंने एक दोहरा शतक और एक शतक जड़ा. लॉर्ड्स में भले ही उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन मैनचेस्टर में उन्होंने दूसरी पारी में शानदार शतक ठोककर अपनी फॉर्म फिर से दिखाई. गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी ने भारत को मुश्किल हालात में भी संभाला है.
केएल राहुल और पंत की धमाकेदार बल्लेबाजी
केएल राहुल ने भी इस सीरीज में कमाल दिखाया है. उन्होंने 511 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. राहुल ने इस सीरीज में 998 गेंदों का सामना किया, जो उनकी स्थिरता और धैर्य को दर्शाता है. सीरीज से पहले भारत ए के लिए खेला गया एक अनौपचारिक टेस्ट उनके लिए फायदेमंद रहा. वहीं, उप-कप्तान ऋषभ पंत ने भी बल्ले से धमाल मचाया. उन्होंने 479 रन बनाए और रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
पंत ने लीड्स में लगातार दो शतक जड़े और अगले दो मैचों में लगातार अर्धशतक बनाए. हालांकि, लॉर्ड्स में उन्हें उंगली की चोट और मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन टखने की चोट का सामना करना पड़ा. इस चोट के कारण वे पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
93 साल में पहली बार हुआ ऐसा
भारतीय बल्लेबाजों का यह दबदबा ऐतिहासिक है. 1932 में भारत के टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने के बाद यह पहला मौका है, जब इंग्लैंड में किसी सीरीज में चार भारतीय बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से केवल जेमी स्मिथ (424 रन) ही टॉप-5 में जगह बना पाए.
और पढ़ें
- बेन स्टोकस ने मैनचेस्टर टेस्ट में पहले दिन ही अपने पैर में मार दी थी कुल्हाड़ी, ये रहा सबूत
- रविंद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स की नहीं मानी बात तो गुस्से से तिलमिला गए इंग्लिश कप्तान, मैच के बाद हाथ मिलाने से किया इनकार
- पूरा भारत मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने की मना रखा था खुशी, वहीं आधी रात को BCCI ने पंत के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान