ENG vs IND: गिल या राहुल नहीं! अजिंक्य रहाणे ने बताया इंग्लैंड में किस बल्लेबाज का आएगा तूफान

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि इस सीरीज में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून 2025 से लीड्स के हेडिंग्ले में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. यह सीरीज न केवल नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक नया अध्याय है. 

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजरें हैं. इस बीच, पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस सीरीज का सबसे बड़ा तुरुप का पत्ता बताया है. 

यशस्वी जायसवाल पर रहाणे का भरोसा

अजिंक्य रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, "इंग्लैंड में सलामी बल्लेबाजी करना आसान नहीं है लेकिन यशस्वी के पास वह खेल है, जो उन्हें खास बनाता है. वे एक छोर संभाल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. मुझे यकीन है कि वे इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करेंगे."

रहाणे और जायसवाल के बीच पुराना विवाद

रहाणे का जायसवाल की तारीफ करना इसलिए भी खास है, क्योंकि कुछ महीने पहले दोनों के बीच तनाव की खबरें सामने आई थीं. मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 2022 से मतभेद की बातें थीं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हार के बाद जायसवाल ने गुस्से में रहाणे का किटबैग लात मार दी थी. वे रहाणे और मुंबई के कोच ओंकार साल्वी से नाराज थे. 

इस विवाद के बाद जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलने का फैसला किया था लेकिन बाद में उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से वापस आने की गुजारिश की. अब रहाणे का जायसवाल की तारीफ करना दिखाता है कि दोनों के बीच पुराने मतभेद भुला दिए गए हैं.

नई ट्रॉफी, नया जोश

यह सीरीज कई मायनों में खास है. इस बार भारत और इंग्लैंड के बीच नई ट्रॉफी, एंडरसन-टेंडुलकर ट्रॉफी, के लिए मुकाबला होगा, जो पुरानी पाटौदी ट्रॉफी और एंथनी डी मेलो ट्रॉफी की जगह लेगी. यह ट्रॉफी दोनों देशों के दिग्गज खिलाड़ियों जेम्स एंडरसन और सचिन तेंडुलकर को सम्मानित करने के लिए शुरू की गई है. इस नए प्रारूप ने सीरीज में और उत्साह भर दिया है.