ENG vs IND 5th Test: ये विकेट प्रसिद्ध कृष्णा का नहीं केएल राहुल का है... वीडियो में देखें कैसे पकड़ा 'चमत्कारिक' कैच
ENG vs IND 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच ओवल में जारी है. इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लिश टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे. इसके बाद चौथे दिन का खेल शुरु होने पर प्रसिद्ध कृष्णा ने बेन डकेट को अपना शिकार बनाया.
ENG vs IND 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच ओवल में जारी है. इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लिश टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे. इसके बाद चौथे दिन का खेल शुरु होने पर प्रसिद्ध कृष्णा ने बेन डकेट को अपना शिकार बनाया.
बता दें कि इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई देती रही है. ऐसे में चौथे दिन का खेल शुरु होने के बाद से भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर हावी रहे. मोहम्मद सिराज ने डकेट को लगातार परेशान किया लेकिन विकेट हासिल नहीं कर सके. इसके अलावा आकाश दीप ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की.
प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई भारत को सफलता
बेन डकेट को भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. डकेट इस मुकाबले में भी खतरनाक दिखाई दे रहे थे और उन्होंने 54 रन बना डाले थे. ऐसे में भारत के लिए उनका विकेट हासिल करना जरूरी थी. कप्तान गिल ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा को गेंद थमाई और उन्होंने निराश नहीं किया.
कृष्णा की बाहर जाती हुई गेंद पर डकेट ने ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद दूसरे स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों में चली गई. राहुल ने कोई भी गलती नहीं की और उन्होंने आसानी से कैच को पकड़ लिया. इसी के साथ भारत को चौथे दिन पहली सफलता मिली.
हेडिंग्ले में दिखा था डकेट का जादू
बता दें कि डकेट टेस्ट क्रिकेट में भी तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ हेडिंग्ले में 149 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 373 रनों का बड़ा स्कोर चेज किया था.
और पढ़ें
- केएल राहुल ने बल्लेबाजी से इंग्लैंड में कैसे किया धमाका? टीम इंडिया के पूर्व कोच ने किया खुलासा
- WCL 2025: पाकिस्तान के खिलाफ ट्रॉफी जीतकर एबी डी विलियर्स ने किया खास डांस कर मनाया जश्न, देखें वीडियो
- 2.5 करोड़ की घड़ी! रिटायरमेंट के बाद भी नहीं कम हुआ रोहित शर्मा का स्वैग, ओवल टेस्ट देखने पहुंचे हिटमैन