ENG vs IND: प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने की गेंद से छेड़छाड़! पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज क्यों लगी मिर्ची?
ENG vs IND: भारत ने ओवल में इंग्लैंड को 6 रनों से हराया था और एक ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. ऐसे में अब इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने सवाल उठाए हैं और बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है.
ENG vs IND: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए मुकाबले में 6 रनों से करीबी जीत हासिल की थी. इसी के साथ सीरीज को टीम इंडिया ने 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया. टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट के पांचवें दिन के पहले घंटे में शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट हासिल कर 6 रनों से जीत हासिल की. भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब टीम इंडिया पर बॉल टेंपरिंग के आरोप लगे हैं.
बता दें कि भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी और सिराज ने आखिरी दिन 3 विकेट, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शब्बीर अहमद ने भारत के गेंदबाजों पर आरोप लगाए हैं और उन्होंने आईसीसी से इसकी जांच कराने की बात कही है.
शब्बीर अहमद ने लगाए आरोप
ओवल में पांचवें दिन परिस्थियां गेंदबाजी के अनुकूल थीं और ऐसे में भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को गेंद से मदद मिल रही थी. दोनों गेंदबाज गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करा रहे थे और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खेलने में मुश्किल हो रही थी. सिराज ने अपनी आउटस्विंग और इनस्विंग से इंग्लिश टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.
इसी वजह से सिराज आखिरी दिन 3 विकेट लेने में कामयाब रहे. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मुझे लगता है कि भारत ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की है और बॉल पर बैसलीन लगाया है. 80 ओवर के बाद भी गेंद बिल्कुल नई जैसी लग रही थी. ऐसे में अंपायर को इस गेंद की जांच के लिए लैब में भेजना चाहिए."
भारत की शानदार जीत
ओवल में भारत को एक शानदार जीत मिली. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 374 रनों का जीत के लिए लक्ष्य रखा था और इंग्लिश टीम 367 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने मुकाबले को अपने नाम किया. सिराज ने 5 विकेट हासिल किया, जबकि कृष्णा ने भी 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
और पढ़ें
- 43 साल की उम्र में डेब्यू पर बुरी तरह से पिटे जेम्स एंडरसन, बल्लेबाजों ने छुड़ाए दिग्गज गेंदबाज के पसीने
- ENG vs IND: इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन का सिद्धू ने इस दिग्गज को दिया श्रेय, गिल-सिराज या राहुल का नहीं लिया नाम
- Asia Cup 2025: टीम इंडिया में एंट्री करेंगे क्रुणाल पांड्या! एशिया कप में खेलते हुए आएंगे नजर