अभिमन्यु ईश्वरन को ओवल टेस्ट में मौका नहीं मिलने पर गुस्से से आग बबूला हुए पिता, गंभीर और टीम मैनेजमेंट को सुनाई खरी-खोटी

ENG vs IND 5th Test, Abhimanyu Easwaran: युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में उनके पिता ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

ENG vs IND 5th Test, Abhimanyu Easwaran: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग XI में शामिल न किए जाने से उनके पिता रंगनाथन ईश्वरन भड़क गए हैं. उन्होंने टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं पर सवाल उठाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. 

अभिमन्यु को दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे के लिए पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया था लेकिन 3 साल बाद भी उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी ईश्वरन को मौका नहीं मिला था और अब इंग्लैंड के खिलाफ भी इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका नहीं मिला है.

अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नहीं मिलने पर गुस्से में पिता

रंगनाथन ईश्वरन ने अपने बेटे को बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अभिमन्यु पिछले तीन साल से टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. “मैं अब दिन नहीं गिन रहा, साल गिन रहा हूँ. अभिमन्यु ने रन बनाए, अपनी जिम्मेदारी निभाई. पिछले साल से अब तक उन्होंने 864 रन बनाए. फिर भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा. इसके अलावा नायर को मौका दिया गया और वे दलीप ट्रॉफी या ईरानी ट्रॉफी में भी नहीं खेले थे. यह कहाँ का न्याय है?” रंगनाथन ने एक समाचार पत्र से बातचीत में कहा.

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

अभिमन्यु ईश्वरन ने पिछले घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन किया. रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में उनके स्कोर 127*, 191, 116, 19, 157*, 13, 4, 200*, 72 और 65 रहे. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 103 मैचों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए, जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. इसके बावजूद, चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में नजरअंदाज कर दिया.

आईपीएल बनाम घरेलू क्रिकेट

रंगनाथन ने यह भी सवाल उठाया कि कुछ खिलाड़ियों को आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में जगह मिल जाती है, जो उनके मुताबिक गलत है. उन्होंने कहा, “टेस्ट क्रिकेट के लिए रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट को आधार बनाना चाहिए न कि आईपीएल को.” उनका इशारा साई सुदर्शन की ओर था, जिन्हें इस सीरीज में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीता था लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनकी औसत 38 है, जो अभिमन्यु से काफी कम है.