menu-icon
India Daily

ENG vs IND: जो रूट से बुमराह ने कुछ ही मिनट में लिया बदला, वीडियो में देखें कैसे बोल्ड कर अपने नाम किया खास रिकॉर्ड

दूसरे दिन के पहले सत्र में बुमराह ने जो रूट को अपनी एक शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया. रूट, जो इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाते हैं, बुमराह की गेंद को समझने में नाकाम रहे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
IND vs ENG 3rd Test 
Courtesy: x

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया. दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में बुमराह ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट को पवेलियन की राह दिखाई. रूट ने बुमराह की ही गेंद पर चौका मारकर अपना शतक पूरा किया था. जिसके तुरंत बाद गेंदबाज ने उन्हें बोल्ड कर अपना बदला पूरा किया.

दूसरे दिन के पहले सत्र में बुमराह ने जो रूट को अपनी एक शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया. रूट, जो इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाते हैं, बुमराह की गेंद को समझने में नाकाम रहे. यह 11वीं बार था जब बुमराह ने रूट को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया.

बुमराह बनाम रूट: क्या कहते हैं आंकड़े 

आंकड़ों पर नजर डालें तो रूट ने बुमराह के खिलाफ 612 गेंदों पर 311 रन बनाए हैं, लेकिन 11 बार आउट होने के साथ उनका औसत 28.27 रहा. यह आंकड़ा दर्शाता है कि बुमराह ने रूट पर लगातार दबदबा बनाए रखा है.

बुमराह और कमिंस का अनोखा रिकॉर्ड

जो रूट को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. दोनों गेंदबाजों ने रूट को 11-11 बार पवेलियन भेजा है.

भारत की मजबूत स्थिति

बुमराह के इस महत्वपूर्ण विकेट ने भारत को मैच में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. लॉर्ड्स के इस टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा.