ENG vs IND: इंग्लैंड की कुटाई करते हुए ऋषभ पंत ने लगाया शतक, एमएस धोनी को छोड़ दिया पीछे
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेलते हुए ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली. इस पारी में उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेलते हुए भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खास कारनामा किया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगा दिया और इसी के साथ उन्होंने एमएस धोनी के बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. पंत ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और शतक लगाकर भारत की स्थिति को औऱ भी मजबूत कर दिया है.
पंत ने इससे पहले आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने अपने आखिरी मैच में शतकीय पारी खेली थी और उसी फॉर्म को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जारी रखा है.
ऋषभ पंत ने लगाया ताबडतोड़ शतक
पंत ने मुकाबले के पहले दिन अर्धशतक लगाया था और दूसरे दिन भी अपनी बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने इस मुकाबले के दूसरे दिन आक्रामक बल्लेबाजी की और छक्के के साथ शतक पूरा किया. पंत ने 146 गेंदों पर ही अपनी सेंचुरी पूरी की और अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया. इसी के साथ पंत ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
पंत एक समय पर 99 के स्कोर पर थे और ऐसा लग रहा था कि वे एक रन लेकर अपना शतक लगाएंगे. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और 27 वर्षीय खिलाड़ी ने सभी को हैरान करते हुए छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ उनका ये इंग्लैंड में तीसरा शतक है और घर से बाहर 5वीं सेंचुरी है.
पंत ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ 7वां लगाने के साथ ही पंत ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में एमएस धोनी पहले स्थान पर थे और उन्होंने 6 शतक लगाए थे. ऐसे में अब पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर धोनी को पीछे छोड़ दिया है.
पंत अब पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. तो वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋद्धिमान साहा का नाम आता है, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए सफेद जर्सी में खेलते हुए 3 शतक लगाए हैं.
और पढ़ें
- SL vs BAN: नजमुल हुसैन शांतों ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, खास कारनामा करने वाले बने पहले कप्तान
- ENG vs IND: शुभमन गिल पर ICC लगाएगी बैन! जानें इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट कप्तान से क्या हुई गलती?
- ENG vs IND 1st Test: हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाजों की होगी मौज, पल-पल करवट लेगा मौसम, बारिश बिगाड़ेगी खेल