ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी को आया गुस्सा, जमकर सुनाई खरी-खोटी
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को बाकी गेंदबाजों से मदद नहीं मिली. ऐसे में भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बाकी गेंदबाजों पर सवाल खड़े किए हैं.

ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजी इकाई ने निराश किया. जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए, लेकिन बाकी गेंदबाजों की नाकामी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक भड़क गए. उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट और अन्य गेंदबाजों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
दूसरे दिन इंग्लैंड ने 49 ओवर में 209/3 रन बना लिए, जिसमें ओली पोप (100*) और बेन डकेट (62) ने शानदार बल्लेबाजी की. जसप्रीत बुमराह ने 13 ओवर में 48 रन देकर तीनों विकेट झटके. लेकिन मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर एक भी विकेट नहीं ले सके. बुमराह की मेहनत ने भारत को खेल में बनाए रखा लेकिन बाकी गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन चिंता का कारण बना.
जसप्रीत बुमराह को लेकर दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान
क्रिकबज पर बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने बुमराह और बाकी गेंदबाजों के बीच बड़े अंतर पर गुस्सा जताया. उन्होंने कहा, “बुमराह और बाकी गेंदबाजों के स्तर में बहुत फर्क है. हर बार विकेट चाहिए तो कप्तान बुमराह की ओर देखता है. यह आदत बन गई है, क्योंकि बुमराह हमेशा विकेट निकालते हैं. लेकिन उनकी बॉडी का भी ख्याल रखना जरूरी है.”
कार्तिक ने बताया कि 49 ओवर के खेल में बुमराह ने 13 ओवर फेंके, जो उनकी फिटनेस के लिए खतरनाक हो सकता है. उन्होंने कहा, “बाकी गेंदबाजों को आगे आकर कहना चाहिए, ‘मुझे गेंद दो, मेरा प्लान तैयार है.’ कप्तान पर दबाव नहीं डालना चाहिए कि हर बार बुमराह को बुलाना पड़े.”
बुमराह की फिटनेस चिंता का विषय
बुमराह की फिटनेस पहले भी चर्चा में रही है. 2024-25 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने सभी टेस्ट खेले, लेकिन आखिरी टेस्ट में पीठ की चोट के कारण बीच में ही बाहर होना पड़ा. इस सीरीज से पहले बुमराह ने साफ किया कि वह अपनी बॉडी को मैनेज करने के लिए सिर्फ तीन टेस्ट खेल सकते हैं.
कार्तिक ने चेतावनी दी कि अगर बुमराह का ज्यादा इस्तेमाल हुआ, तो भविष्य में होने वाले बड़े टूर्नामेंट्स में भारत को नुकसान हो सकता है.