सगाई के स्टेज पर इमोशनल हुईं सांसद प्रिया सरोज, रिंकू सिंह ने प्यार से थामा हाथ, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल
Rinku Singh Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में शाही सगाई समारोह में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर सगाई कर ली. यह जोड़ी अब शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है.
Rinku Singh Engagement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज ने 8 जून को लखनऊ के फाइव स्टार होटल 'द सेंट्रम' में सगाई की. इस शाही समारोह में परिवार और करीबियों के बीच दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई. सगाई के खास पल में प्रिया सरोज भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक आए.
जैसे ही रिंकू सिंह ने प्रिया को अंगूठी पहनाई, वह भावुक हो उठीं और रोने लगीं. रिंकू ने तुरंत उन्हें प्यार से संभाला. इस भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और प्रशंसक इस जोड़ी की सादगी और भावनात्मक जुड़ाव की तारीफ कर रहे हैं.
राजनीति और क्रिकेट की हस्तियों की मौजूदगी
इस समारोह में कई प्रमुख और प्रसिद्ध हस्तियों शामिल हुए. सपा प्रमुख अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, जया बच्चन, पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार और पीयूष चावला समेत कई चर्चित नाम समारोह में शामिल हुए. यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल भी मौजूद थे.
स्पेशल रिंग और मनपसंद मेन्यू
रिंकू और प्रिया ने एक-दूसरे के लिए खास डिजाइन की अंगूठियां बनवाई थीं. प्रिया ने कोलकाता से डिजाइनर रिंग मंगवाई थी जबकि रिंकू ने मुंबई से खास रिंग मंगवाई. दोनों अंगूठियों की कीमत मिलाकर लगभग 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है. मेन्यू में यूरोपियन, चाइनीज के साथ बंगाली रसगुल्ला, काजू पनीर रोल, पनीर टिक्का और मटर मलाई जैसी खास डिशेज शामिल की गईं.
वाराणसी में होगी ग्रैंड वेडिंग
रिंकू और प्रिया की शादी 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होने जा रही है. इस ग्रैंड वेडिंग में क्रिकेट, बॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड की बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. तैयारियां जोरों पर हैं और यह शादी साल के सबसे चर्चित समारोहों में से एक हो सकती है.
और पढ़ें
- विराट कोहली और रोहित शर्मा को स्पेशल फेयरवेल देने की तैयारी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, जानें क्या है पूरा प्लान
- ENG vs IND: टेस्ट सीरीज में भारत की 'नैय्या डुबाएंगे' शुभमन गिल! बल्ले के साथ इंग्लैंड में फुस्स रहे हैं भारत के नए टेस्ट कप्तान
- रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हन कौन हैं प्रिय सरोज? जानिए सपा सांसद के बारे में सब कुछ