नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के शुरू होने से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक बड़ा सदमा लगा है. टीम की स्टार ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस पेरी ने व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.
पेरी की जगह टीम ने भारतीय ऑलराउंडर सायली सतघरे को स्क्वॉड में शामिल किया है. बता दें कि पेरी के अलावा अन्य खिलाड़ियों ने भी अपना नाम वापस लिया है.
यह बदलाव WPL के चौथे सीजन की शुरुआत से कुछ ही दिन पहले हुआ है, जो 9 जनवरी 2026 से शुरू हो रहा है. RCB की टीम अब बिना अपनी प्रमुख विदेशी खिलाड़ी के मैदान पर उतरेगी, जो पिछले सीजन में खिताब जीतने का बड़ा कारण थीं.
एलिस पेरी RCB के लिए तीन सीजन से खेल रही थीं और उन्होंने टीम को 2024 में पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उस सीजन में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं थीं. कुल मिलाकर WPL के 25 मैचों में पेरी ने 972 रन बनाए हैं, जिसमें कई अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही उन्होंने 14 विकेट भी लिए हैं.
उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से टीम को मजबूती मिलती थी. पेरी की गैरमौजूदगी में RCB को अपनी रणनीति बदलनी पड़ सकती है. अब टीम की एकमात्र प्रमुख विदेशी ऑलराउंडर दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लर्क रह गई हैं.
पेरी की जगह लेने वाली सायली सतघरे एक भारतीय तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं. वे पहले गुजरात जायंट्स की टीम में थीं, लेकिन अब RCB में शामिल हो गई हैं.
हाल की नीलामी में वे अनसोल्ड रह गई थीं लेकिन इस बदलाव से उन्हें नया अवसर मिला है. सतघरे घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं और टीम को संतुलन देने की कोशिश करेंगी.
RCB ही नहीं अन्य टीमों में भी खिलाड़ियों की वापसी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स की ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ने भी व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट छोड़ दिया है. उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर अलाना किंग को लिया गया है.
वहीं यूपी वारियर्स की अमेरिकी गेंदबाज तारा नॉरिस अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी के कारण बाहर हो गई हैं. वे अमेरिका की टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेलेंगी. उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चार्ली नॉट को शामिल किया गया है.