BCCI अध्यक्ष पद के लिए कब होगा चुनाव? ताजा अपडेट आई सामने

BCCI President Election: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इसके अलावा आईपीएल के चेयरमैन का भी चुनाव इस बार होना है और राजीव शुक्ला इसके लिए पहली पसंद बताए जा रहे हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

BCCI President Election: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम बैठक (AGM) सितंबर के अंत में होने वाली है और इस बार यह बैठक काफी खास होने वाली है. इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए चुनाव की चर्चा जोरों पर है.

वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी 70 साल के हो चुके हैं और नियमों के अनुसार दोबारा चुनाव नहीं लड़ सकते. BCCI के प्रमुख हितधारकों का मानना है कि अध्यक्ष पद पर हमेशा एक प्रतिष्ठित क्रिकेटर को चुना जाना चाहिए. पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली एक शानदार भारतीय कप्तान थे और रोजर बिन्नी 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. हालांकि, सवाल यह है कि क्या कोई बड़ा क्रिकेटर इस सम्मानजनक लेकिन गैर-वेतन वाले पद को संभालने के लिए तैयार होगा? 

अध्यक्ष पद के लिए BCCI को क्रिकेटर पद की तलाश

BCCI के एक अनुभवी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "हम चाहते हैं कि अध्यक्ष पद पर कोई ऐसा क्रिकेटर हो, जिसने भारत के लिए बड़ा नाम कमाया हो. लेकिन ऐसे कितने क्रिकेटर इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार होंगे यह देखना होगा."

आईपीएल चेयरमैन पद पर नजरें

वर्तमान आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने छह साल तक बीसीसीआई में विभिन्न पदों पर काम किया है. नियमों के अनुसार, अब उन्हें तीन साल के लिए अनिवार्य कूलिंग-ऑफ पीरियड में जाना होगा. उनके उत्तराधिकारी के लिए कई नाम चर्चा में हैं, जिनमें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय नाइक और बीसीसीआई के वर्तमान उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शामिल हैं. हालांकि, अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

अन्य पदों की स्थिति

बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया, जो तीन साल से इस पद पर हैं और रोहन गौंस देसाई तथा प्रभतेज भाटिया, जो अपने पहले साल में हैं, अपने पदों पर बने रहेंगे. अगर राजीव शुक्ला आईपीएल चेयरमैन बनते हैं, तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और बीजेपी नेता राकेश तिवारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदार हो सकते हैं.

कब होगी बैठक?

बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक सितंबर के आखिरी हफ्ते में होने की संभावना है. इस बार के चुनाव बीसीसीआई के अपने नियमों के अनुसार होंगे, क्योंकि राष्ट्रीय खेल शासन अधिनियम अभी लागू नहीं हुआ है. इस वजह से बीसीसीआई को इस अधिनियम के लागू होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.