Duleep Trophy 2025 Live Streaming: कब-कहां और कैसे देखें दलीप ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग? जानें पूरी डिटेल्स
Duleep Trophy 2025 Live Streaming: दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आज से हो रही है और इसमें तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी और आकाश दीप जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर आप इन मुकाबलों को लाइव कैसे देख सकते हैं.
Duleep Trophy 2025 Live Streaming: दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त, गुरुवार से होने जा रही है और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खास होने वाला है. इस बार नॉर्थ जोन का मुकाबला ईस्ट जोन से और सेंट्रल जोन का मुकाबला नॉर्थ-ईस्ट जोन से क्वार्टर फाइनल में होगा. दोनों मुकाबले बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेले जाएंगे.
दलीप ट्रॉफी भारत का एक प्रमुख घरेलू रेड-बॉल टूर्नामेंट है, जिसमें कई बड़े खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाते हैं. इस बार तिलक वर्मा साउथ जोन की कप्तानी करेंगे, जबकि मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन, रियान पराग, आकाश दीप, यश धुल, अंशुल कंबोज, आयुष बदोनी और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए अपना दमखम दिखाएंगे.
कब और कहां होंगे मुकाबले?
दलीप ट्रॉफी 2025 के मुकाबले बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में खेले जाएंगे. पहला क्वार्टर फाइनल नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन के बीच खेला जाना है. पहला सेमीफाइनल और फाइनल बीसीसीआई CoE के मुख्य ग्राउंड पर होंगे. दूसरा क्वार्टर फाइनल सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ-ईस्ट जोन के होगा और दूसरा सेमीफाइनल CoE के ग्राउंड-बी पर खेले जाएंगे.
मुकाबलों का समय
दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे. इन सभी मुकाबलों का टॉस मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले यानी सुबह 9:00 बजे होगा.
भारत में लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी प्रसारण
दलीप ट्रॉफी के मुकाबलों को भारत में लाइव किया जाएगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के एप्प और वेबसाइट पर होने वाली है, जहां पर फैंस मुकाबलों का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा दलीप ट्रॉफी के मुकाबलों को अगर आप टीवी पर देखना चाहते हैं, तो यह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा.
विदेश में दलीप ट्रॉफी का प्रसारण
बता दे कि दुर्भाग्यवश दलीप ट्रॉफी 2025 के मुकाबले विदेशी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए न तो टीवी पर प्रसारित होंगे और न ही ऑनलाइन स्ट्रीम किए जाएंगे. ऐसे में अगर आप भारत से बाहर बैठकर इन मुकाबलों का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह आपके लिए झटका है और आप इसे लाइव नहीं देख सकते
और पढ़ें
- IPL से संन्यास के बाद द हंड्रेड में लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे रविचंद्रन अश्विन! किस टीम में होंगे शामिल?
- नवीन-उल-हक को आराम, अब्दुल्ला अहमदजई पहली बार टीम में शामिल, अफगानिस्तान ने घोषित की टी20 ट्राई-सीरीज़ की स्क्वाड
- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच के प्रोमो में दिखे सहवाग, जानें क्या किया ऐसा कि फैंस ने विस्फोटक बल्लेबाज की लगाई क्लास