DPL 2025: दिग्वेश राठी के साथ मैदान पर नितीश राणा की क्यों हुई लड़ाई? स्टार बल्लेबाज ने कर दिया खुलासा
Nitish Rana: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया और अब इस लड़ाई को लेकर राणा ने बड़ा खुलासा किया है.
Nitish Rana: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच मैदान पर हुई तीखी बहस ने सभी का ध्यान खींचा. यह घटना टूर्नामेंट के एलिमिनेटर मैच के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुई. दोनों खिलाड़ियों के बीच तनाव भरी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में नितीश, राठी को कुछ कहते नजर आए और बाद में राठी के सिग्नेचर सेलिब्रेशन की नकल करते हुए अपनी बल्लेबाजी के दौरान छक्का जड़ा. इस घटना के बाद नितीश ने खुलासा किया कि यह झगड़ा कैसे शुरू हुआ और इसका कारण क्या था.
क्या थी झगड़े की वजह?
मैच के दौरान नितीश और राठी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. नितीश ने राठी की गेंद पर छक्का मारने के बाद उनके सेलिब्रेशन स्टाइल की नकल की, जिससे राठी भड़क गए. जवाब में राठी ने भी कुछ तीखे शब्द कहे, जिसके बाद नितीश गुस्से में उनके पास गए और दोनों के बीच गरमागरम बहस हुई. नितीश ने बाद में मीडिया से बातचीत में बताया कि इस झगड़े की शुरुआत राठी ने की थी.
नितीश राणा ने बताई झगड़े की वजह
नितीश ने कहा, “यह बात नहीं है कि कौन सही है या गलत. वह अपनी टीम के लिए मैच जीतने आए थे और मैं अपनी टीम के लिए. लेकिन क्रिकेट के खेल का सम्मान करना मेरी और उनकी दोनों की जिम्मेदारी है. झगड़ा शुरू करने वाले वह थे. मैं यह नहीं बताऊंगा कि क्या हुआ क्योंकि यह ठीक नहीं होगा. लेकिन अगर कोई मुझे उकसाएगा, तो मैं चुप नहीं रहूंगा. मैं हमेशा से ऐसा ही खेलता हूं. अगर कोई मुझे परेशान करता है और सोचता है कि वह मुझे उकसाकर आउट कर देगा, तो मैं भी छक्कों से जवाब दे सकता हूं.”
मैं कभी भी झगड़े की शुरुआत नहीं करता: नितीश
नितीश ने आगे कहा, “जो शुरू करता है, वही इसे खत्म कर सकता है. मैंने कई बार ऐसी स्थिति का सामना किया है लेकिन मैंने कभी शुरुआत नहीं की. अगर कोई मुझसे पहले कुछ कहता है, तो मैं जवाब देता हूं. मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि अगर तुम गलत नहीं हो, तो अपने लिए खड़े हो. मैं यही करता हूं और आगे भी करता रहूंगा,”
और पढ़ें
- PAK vs UAE Tri Series: पाकिस्तान ने 16 सालों बाद किया गजब का कारनामा, यूएई को 31 रनों से हराकर रचा इतिहास
- शाई होप अजीब तरह से हुए ऑउट, क्रिकेट के इतिहास में आपने पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा हिट विकेट
- रियान पराग की वजह से राजस्थान रॉयल्स छोड़ने को मजबूर हुए राहुल द्रविड़! हैरान करने वाली जानकारी आई सामने