DPL 2025: मैदान पर लड़ाई करना दिग्वेश राठी और नितीश राणा को पड़ा महंगा, लग गया भारी जुर्माना

Nitish Rana-Digvesh Rathi Controversy: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में नितीश राणा और दिग्वेश राठी मैदान पर आपस में भिड़ गए. इसके बाद उनके ऊपर जुर्माना लगा दिया गया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Nitish Rana-Digvesh Rathi Controversy: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के एलिमिनेटर मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच हुए मुकाबले में मैदान पर हंगामा देखने को मिला. इस दौरान दिग्वेश राठी और नितीश राणा के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों पर भी अनुचित व्यवहार के लिए जुर्माना लगा. 

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब राठी पर इस तरह से मैच में जुर्माना लगा हो. इससे पहले भी उनके ऊपर आईपीएल 2025 के दौरान उनके नोटबुक सेलीब्रेशन के लिए जुर्माना लगा था. ऐसे में एक बार फिर से उन्हें दूसरे खिलाड़ी से उलझना महंगा पड़ गया है.

दिग्वेश राठी और नितीश राणा की मैदानी झड़प

एलिमिनेटर मैच के दौरान वेस्ट दिल्ली लायंस के दिग्वेश राठी और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के नितीश राणा के बीच तीखी बहस हुई. दोनों खिलाड़ी आपस में उलझ पड़े, जिसके बाद अंपायरों और अन्य खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा. डीपीएल के नियमों के अनुसार, राठी पर खेल की भावना के खिलाफ व्यवहार (आर्टिकल 2.2, लेवल 2) के लिए उनकी मैच फीस का 80% जुर्माना लगाया गया. वहीं, नितीश राणा पर आपत्तिजनक इशारा करने (आर्टिकल 2.6, लेवल 1) के लिए उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना ठोका गया.

कृष यादव और अमन भारती का विवाद

मैच में एक और विवाद तब देखने को मिला, जब साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के तेज गेंदबाज अमन भारती ने वेस्ट दिल्ली लायंस के बल्लेबाज कृष यादव (31 रन, 22 गेंद) को आउट करने के बाद उन्हें सेंड-ऑफ दिया. जवाब में यादव ने भी भारती के साथ तीखी बातचीत की और बल्ला उनकी ओर इशारा किया.

अंपायर ने यादव को पवेलियन लौटने के लिए धक्का दिया, जबकि नितीश राणा ने भारती को पीछे खींचा. इस घटना में शामिल सुमित भारती भी यादव की ओर आक्रामक तरीके से बढ़े, जिससे माहौल और गर्म हो गया.

अन्य खिलाड़ियों पर भी कार्रवाई

इस विवाद के बाद तीनों खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया. कृष यादव पर आपत्तिजनक भाषा और व्यवहार के लिए उनकी पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. सुमित भारती पर आक्रामक व्यवहार और भाषा के लिए उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना लगा. वहीं अमन भारती पर आपत्तिजनक भाषा के लिए उनकी मैच फीस का 30% जुर्माना ठोका गया.