menu-icon
India Daily

Diamond League 2024: अविनाश साबले के हाथ लगी निराशा, फाइनल में इस स्थान पर रहे, किसने जीती ट्रॉफी?

Diamond League 2024: 13 सितंबर यानी शनिवार को अविनाश साबले का 30वां जन्मदिन भी था. इस खास मौके पर वो डायमंड लीग के फाइनल में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए. 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में 9वें नंबर पर रहे.

India Daily Live
Avinash Sable
Courtesy: Twitter

Diamond League 2024: डायमंड लीग के फाइनल में भारत के स्प्रिंटर अविनाश साबले को निराशा हाथ लगी है. वो 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में 9वें नंबर पर रहे. साबले नीरज चोपड़ा के बाद इस लीग के फाइनल में जगह बनाने वाले दूसरे एथलीट बने थे, हालांकि वो फाइनल में कमाल करने से चूक गए. डायमंड लीग का फाइनल राउंड बेल्जियम के ब्रुसेल्स में खेला जा रहा है. इसमें अब जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा जलवा दिखाएंगे.

8:17.09 सेकेंड का समय लिया

डायमंड लीग 2024 के स्टीपलचेज 3000 मीटर के फाइनल में​ ​​​​​​ने 8:17.09 सेकेंड का समय लिया. वो इस समय के साथ 9वें नंबर पर रहे. फाइनल में अविनाश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वो रेस में शुरुआत से ही पीछे थे. बीच में उन्होंने लीड लेने की कोशिश जरूर की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. भले ही अविनाश इस बार सफल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने इस फाइनल से बहुत कुछ सीखा होगा, जो फ्यूचर में उन्हें मदद देगा.



इस एथलीट ने जीता खिताब

स्टीपलचेज 3000 मीटर के फाइनल में​ 22 साल के केन्याई अमोस सेरेम ने कमाल किया और पहली बार से ट्रॉफी जीती. उन्होंने ओलंपिक चैंपियन मोरक्को के सौफियान एल बक्काली को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में नंबर एक स्थान हासिल किया. अमोस सेरेम ने 8:06.90 सेकंड का समय निकाला और एल बक्काली को लगभग 2 सेकंड से मात दी. एल बक्काली ने 8:08.60 सेकंड के पर फिनिश किया था. इसलिए वो चूक गए.

आज एक्शन में होंगे नीरज चोपड़ा

दरअसल, डायमंड लीग 2024 के फाइनल का आयोजन बेल्जियम के ब्रुसेल्स में हो रहा है, जिसमें भारत के सिर्फ 2 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इनमें नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले का नाम है. अविनाश साबले ने मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में हिस्सा ले लिया है अब नीरज चोपड़ा की बारी है, उनका इवेंट 14 सितंबर यानी शनिवार को रात 11 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगा.