DC VS GT: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टाटा आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात के शेरों को बैटिंग करने का न्योता दिया. बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर बैटिंग करने उतरी गिल की टाइटंस की आज राजधानी एक्सप्रेस के आगे एक न चली. दिल्ली के लड़ाकों ने गुजरात के शेरों को 89 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. जीटी 17.3 ओवर में ऑल आउट हो गई.
गुजरात की शुरुआत ही खराब रही. कप्तान शुभमन गिल 2 ओवर की पांचवीं गेंद पर 11 के स्कोर पर 8 रन बनाकर चलते बने. ओपनिंग करने आए रिद्धिमान साहा का बल्ला भी खामोश रहा. 4 ओवर की पांचवी गेंद पर मुकेश कुमार ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
Mukesh Kumar produced his best bowling figures in the IPL 👏
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 17, 2024
🔗: https://t.co/ogJiYXAEgi | #IPL2024 | #GTvsDC pic.twitter.com/npCrjX8qCY
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन का भाग्य सही नहीं रह. वह पाचंवे ओवर के पहली गेंद पर रन आउट होकर चलते बने.
गुजरात टाइटंस के विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा. डेविड मिलर 2 रन बनाकर इशांत शर्मा का शिकार हो गए. अभिनव मनोहर ट्रिस्टन स्टब्स का शिकार बने. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल तेवतिया आज बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे. उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया.
गुजरात की ओर से राशिद खान ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. खान भी 31 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार हो गए. इसी तरह गुजरात की पूरी टीम 89 के स्कोर पर धराशायी हो गई.
दिल्ली की ओर से आज मुकेश कुमार की गेंदों का जादू चला. वैसे सभी गेंदबाजों ने अच्छा परफॉर्म किया लेकिन मुकेश ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. उन्होंने 2.3 ओवर फेंक कर 14 रन दिए और 3 विकेट चटकाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने 1 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इशांत शर्मा ने भी दो विकेट लिए. अक्षर पटेल और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिए.