Budget 2026

CWC 2025: बारिश ने धोया श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला, देखिए पॉइंट्स टेबल का हाल

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 15वें मुकाबले में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया. तेज बारिश के चलते न्यूजीलैंड की पारी शुरु ही नहीं हो पाई और मैच बेनतीजा घोषित कर दिया गया.

Social Media
Gyanendra Sharma

CWC 2025: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के 15वें लीग मुकाबले में मंगलवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मैच था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली श्रीलंकाई महिलाओं ने 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 258 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. नीलाक्षी डी सिल्वा की विस्फोटक नाबाद अर्धशतकीय पारी ने अंतिम चरण में टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. हालांकि मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. 

श्रीलंका की पारी की शुरुआत कप्तान चमारी अट्टापट्टू और सलामी बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने ने धमाकेदार तरीके से की. दोनों ने पहले विकेट के लिए शानदार 101 रनों की साझेदारी निभाई, जो न्यूजीलैंड की गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बनी. अट्टापट्टू ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके शामिल थे. वहीं, गुणरत्ने ने 83 गेंदों पर 42 रन जमा किए, लेकिन मध्य ओवरों में टीम को झटके लगने शुरू हो गए. न्यूजीलैंड की स्पिनरों ने बीच में विकेट चटकाए, जिससे श्रीलंका का मध्यक्रम लड़खड़ा गया.

मध्यक्रम में हार्षिता समरविक्रमा ने 26 रनों का योगदान देकर पारी को संभाला, जबकि हासिनी परेरा ने 44 रनों की उपयोगी पारी खेली. परेरा की आक्रामक बल्लेबाजी ने दबाव कम किया और स्कोरबोर्ड को चलाए रखा. हालांकि, पारी का असली हीरो अंतिम ओवरों में उभरी नीलाक्षी डी सिल्वा साबित हुईं. उन्होंने मात्र 28 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 55 रनों का धमाकेदार स्कोर बनाया. 

दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला

बेनतीजा मुकाबले के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. न्यूजीलैंड चार मैचों में एक जीत, दो हार और एक बेनतीजा के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका दो हार और दो बेनतीजा मुकाबलों के साथ सातवें पायदान पर है. गौरतलब है कि श्रीलंका इस वर्ल्ड कप को भारत के साथ होस्ट कर रही है और अभी तक टीम की जीत का खाता भी नहीं खुला है. श्रीलंका के पास जो दो अंक हैं, वो दो मैचों के बारिश में धुलने की वजह से ही मिले हैं. इसके अलावा दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.