क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी की रस्में शुरू, कपल ने हल्दी सेरेमनी में यूं किया डांस; Video
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी की रस्में शुरू हो गई है. हाल ही में कपल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए है. जो सोशल मीडिया पर काफा वायरल हो रहे है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी शादी की खुशी में डूबी हुई हैं. उनकी सगाई मशहूर संगीतकार और फिल्म डायरेक्टर पलाश मुच्छल के साथ हो चुकी है और अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले चल रही रस्मों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है.
सबसे पहले बात करें तो पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को बेहद खास अंदाज में प्रपोज किया था. यह खूबसूरत पल नवंबर महीने में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ था. जी हां वही स्टेडियम जहां भारतीय महिला टीम ने कुछ दिन पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतकर इतिहास रचा था. पलाश ने मैदान के बीचों-बीच घुटनों पर बैठकर स्मृति को रिंग पहनाई और शादी के लिए प्रपोज किया.
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी की रस्में शुरू
इस दौरान स्मृति हैरान रह गईं और उनकी खुशी का ठिकाना न रहा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और फैंस ने इसे खूब पसंद किया था. अब इस कपल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. आज यानी शुक्रवार को स्मृति मंधाना की हल्दी सेरेमनी हुई. इस खास मौके पर स्मृति का पहला लुक सामने आया है जो देखते ही बनता है. वह पीले रंग की खूबसूरत साड़ी में बेहद सुंदर लग रही हैं. उनके चेहरे पर हल्दी लगी हुई है और मुस्कान साफ बता रही है कि वह कितनी खुश हैं.
स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. वह दुनिया की बेस्ट ओपनर में शुमार हैं. वहीं पलाश मुच्छल मशहूर प्लेबैक सिंगर और डायरेक्टर हैं. उनकी जोड़ी फैंस को पहले से ही बहुत पसंद है. दोनों के फैंस बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब स्मृति दुल्हन के लहंगे में नजर आएंगी.